वाराणसी (ब्यूरो)भारत में नेशनल वोटर्स डे हर साल 25 जनवरी को मनाया जाता हैइसे सेलिब्रेट करने का कारण यूथ को वोट देने के लिए जागरूक करना हैइसके लिए आज के दिन तमाम कार्यक्रम तो होंगे ही, साथ ही युवाओं को वोट का महत्व भी बताया जाएगावहीं जिला निर्वाचन अधिकारी ने मंगलवार को लोकसभा चुनाव 2024 के लिए वोटर लिस्ट का अंतिम प्रकाशन कियाइस बार वोट देने में युवा अपनी अहम भूमिका निभाएंगेवहीं पहली बार वोट देने वाले युवाओं में खुशी की झलक दिखी.

33 परसेंट बढ़े युवा वोटर

जिला निर्वाचन अधिकारी जया शंकर ने बताया कि बीते वर्ष 27 अक्टूबर से लेकर नौ दिसंबर तक मतदाता सूची का संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान चलाया गया थालोकसभा चुनाव 2024 के लिए जिले की मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन मंगलवार को हुआसूची के अनुसार 30,52,354 मतदाता इस बार वोट करेंगेवहीं इसमें वोट देने वाले युवाओं की संख्या 45,676 हैवर्ष 2022 में वोट देने वाले युवाओं की संख्या 34,550 थी जो अब 33 परसेंट तक बढ़ गई हैइस बार युवा भी बढ़-चढ़कर वोट देंगे.

युवाओं में दिखी खुशी

चुनाव में पहली बार वोट देने वाले युवाओं में उत्साह देखने को मिल रहा हैयुवाओं ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि पहली बार लोकसभा चुनाव में मतदान करने जा रहे हैंअब मन में यह विश्वास है कि हम भी अपने सांसद से सवाल जवाब कर सकेंगे और अपनी क्षेत्र की समस्याओं के निवारण के लिए भी कह सकेंगेवहीं कुछ युवाओं ने यह भी कहा कि हम तब ही समस्याओं पर सवाल उठा सकते हैं जब हम वोट देकर अपना कर्तव्य पूरा करेंबहुत से लोग ऐसे भी हैं जो वोट नहीं करते हैंउन्हें फिर समस्याओं पर सवाल उठाने का भी अधिकार नहीं हैपहली बार वोट देने की बहुत खुशी है.

वर्ष 2022 में वोट देने वाले युवाओं की संख्या के मुकाबले इस बार 33 परसेंट ज्यादा युवा वोट देंगे, जिसकी संख्या 45,676 है। -जया शंकर, जिला निर्वाचन अधिकारी

पहली बार वोट देने की बहुत खुशी हैअब हम भी अपनी क्षेत्र की समस्याओं पर सवाल उठा सकते हैं। -इशिता

दूसरी बार वोट देने जा रहे हैंवोट देकर लगता है कि समाज के प्रति हमने अपनी जिम्मेदारी को पूरा किया। -अब्दुल्लाह हसन

वोट सभी को जरूर करना चाहिएपहली बार वोट दे रहे हैंबहुत उत्साह हैयह हमारा समाज के प्रति कर्तव्य भी है। -लंकेश