देहरादून (एएनआई)। उत्तराखंड सरकार भी राज्य में बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों को रोकने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। इस दाैरान राज्य में आने वाले लोगों की भी गंभीरता से जांच की जा रही है। ऐसे में कोरोना वायरस संकट के बीच उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे राज्य में आने वाले सभी पर्यटकों के कोविड-19 मुक्त प्रमाणपत्रों का ठीक से सत्यापन करें। यह निर्देश कुछ पर्यटकों द्वारा नकली कोविड-19 मुक्त प्रमाण पत्र प्रदान करने के बाद आया है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री कार्यालय के अनुसार, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि हमारे संज्ञान में आया है कि कुछ पर्यटक हमारे राज्य में नकली कोविड-19 मुक्त प्रमाण पत्र के साथ आए हैं।
सभी पर्यटकों के प्रमाण पत्रों की उचित जांच सुनिश्चित करें
ऐसे में सभी अधिकारियों को निर्देश दिया जाता है कि वे सभी पर्यटकों के प्रमाण पत्रों की उचित जांच सुनिश्चित करें। किसी भी तरह की हीलहवाली न बरती जाए। हालांकि इस दाैरान यह भी कहा कि जांच के दाैरान ध्यान रखा जाए कि किसी भी पर्यटक को परेशानी का सामना न करना पड़े। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, राज्य में अब तक कोरोना वायरस के कुल 4,276 मामले हैं। इनमें सक्रिय मामले 1,143 है, जबकि 3,081 मरीज ठीक हो चुके हैं। राज्य में संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या 52 है। वहीं कोरोना वायरस की वजह से यूपी से सटे हरिद्वार जिले की सीमा 18 से 20 जुलाई तक सील है। सोमवती अमावस्या पर राज्य के बाहर से आने भक्तों को किसी भी घाट पर स्नान की अनुमति नहीं होगी।

National News inextlive from India News Desk