उत्‍तरकाशी (एजेंसी): दो हफ्ते से उत्तरकाशी टनल में फंसे हुए 41 लोगों को बाहर निकलने की कोशिशें शनिवार को और भी धीमी हो गयी है क्योंकि रेस्‍क्‍यू पाइप के रास्‍ते में धातु का मलबा आने से ड्रिल मशीन डैमेज हो गई है। अब इससे ड्रिलिंग का काम आगे नहीं हो पाएगा। उत्तरकाशी की 4.5 किलोमीटर (3-मील) टनल में 12 नवंबर से 41 मजदूर फंसे हुए हैं। रेस्क्यू टीम ने कहा है कि वे सेफ है और उनके खाना, पानी, मेडिसिन सब कुछ पाइपलाइन के सहारे भेजा जा रहा है।

पहाड़ पर वर्टीकल ड्रिलिंग करने की तैयारी
रेस्क्यू टीम के एक ऑफिसियल ने मीडिया को बताया कि हैवी मशीन के ख़राब होने के कारण हम मशीन का यूज़ नहीं नहीं कर सकते है, इसलिए वे बचे हुए मलबे को मैन्युअल ड्रिलिंग करके हटाने की कोशिश कर रहे हैं। फंसे हुए लोगो को बाहर निकालने के लिए डाले गए लगभग 47 मीटर पाइप से मशीन के कुछ हिस्सों को काटकर निकाला जा रहा है। ताकि इसे टनल से हटाया जा सके। एक स्टेटमेंट में यह भी कहा गया है कि पहाड़ी के ऊपर से वर्टीकल ड्रिल करने का एक दूसरे प्लान पर भी काम किया जा रहा है और ड्रिलिंग मशीनों को इकट्ठा किया जा रहा है।

यह रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन तकनीकी रूप से हो गया बहुत मुश्किल
साइकियाट्रिस्ट के साथ एक दर्जन से ज़यादा डॉक्टर फंसे हुए लोगों से बात कर रहे हैं और उनकी हेल्थ को मॉनिटर कर रहे हैं। डॉक्टर ने फंसे हुए लोगो को बताया है कि वे थोड़ा योगा करें टनल के अंदर जितनी भी जगह है वहां घूमें और एक-दूसरे से बात करते रहें। साइकियाट्रिस्ट रोहित गोंडवाल ने कहा कि वे कार्ड्स या बोर्ड गेम भेजने का सोच रहे हैं। NDMA के एक सदस्य, लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) सैयद अता हसनैन ने शनिवार को कहा कि उत्तरकाशी की सिल्कयारा सुरंग में बचाव अभियान तकनीकी रूप से जटिल हो गया है और बचावकर्मी काम कर रहे हैं, लेकिन रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन करने वाले लोग ऐसे माहौल में काम कर रहे हैं जहां कुछ नहीं कहा जा सकता। सैयद अता हसनैन ने कहा कि सुरंग में फंसे सभी 41 श्रमिक सुरक्षित हैं। उन्‍होंने दिल्‍ली में प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में बताया कि आप देख रहे हैं कि यह ऑपरेशन तकनीकी रूप से जटिल होता जा रहा है। पहले इतनी जटिलताएं नहीं थीं। मीडिया में कुछ लोग समय सीमा मान रहे थे लेकिन हमने कभी भी अपनी ओर से कोई समयसीमा नहीं दी। हम पहाड़ियों पर बचाव अभियान चला रहे हैं जहां कभी भी कुछ भी समस्‍या आ सकती है, लेकिन एक युद्ध लड़ने जैसी हालत है।

National News inextlive from India News Desk