देहरादून (ब्यूरो) सीएम राधा रतूड़ी ने ट्यूजडे को सचिवालय में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर अधिकारियों की बैठक ली। सीएस ने साफ किया चुनाव को देखते हुए संबंधित विभागों को राज्य में सभी 11729 पोलिंग स्टेशनों पर वोटरों के लिए पीने का पानी, बिजली, पर्याप्त फर्नीचर, शेड व दिव्यांगजनों के अलावा सीनियर सिटीजन वोटर्स के लिए रैम्प, व्हीलचेयर आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

एयर एंबुलेंस तैयार रखें
चुनाव ड्यूटी में लगे कार्मिकों की हेल्थ फैसिलिटी, इमरजेंसी चिकित्सा उपचार की चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए एक एयर एंबुलेंस, कैशलेस ट्रीटमेंट, मेडिकल किट्स की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। सीएस ने कहा कि इस इस बार हमें कैजुअल्टी फ्री इलेक्शन 2024 के विजन के साथ काम करना है। सभी निर्वाचन कार्मिकों की हेल्थ स्क्रीनिंग करवाने व डिस्ट्रिक्ट लेवल मेडिकल कमेटी के माध्यम से इस संबंध में मार्गदर्शन लेने के निर्देश दिए। वोटिंग के लिए दें प्रोत्साहनसभी विभागों को अपने विभाग में स्टेट, डिस्ट्रिक्ट व ब्लॉक लेवल पर निर्वाचन नोडल अधिकारी नियुक्त करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा सभी सरकारी कार्मिकों, निर्वाचन की ड्यूटी में लगे कार्मिकों, पुलिस कर्मियों को पोस्टल बैलेट और ईडीसी के माध्यम से मतदान के लिए प्रेरित व प्रोत्साहित करने के भी निर्देश दिए हैं।

सरकारी वोटर्स की संख्या
189000 स्टेट में कुल सरकारी कार्मिक
5700 होम गाड्र्स
9487 पीआरडी कर्मी
25000 उपनल कर्मी।
229187 कुल मतदाता

स्टेट में वोटर्स
-मेल वोटर्स--4270597
-फीमेल वोटर्स--3972540
-ट्रांसजेंडर--286
-कुल वोटर्स--8243423
-सर्विस वोटर्स--93357

पोलिंग स्टेशन
-अर्बन में--3461
-रूरल में--8268
-कुल स्टेशन--11729

दून में वोटर्स की संख्या
पूरे स्टेट में दून ऐसा डिस्ट्रिक्ट है, जहां सबसे ज्यादा वोटरों की संख्या है। दून में 1530939 वोटरों में से 796171 मेल, 734691 फीमेल और 138 ट्रांसजेंडर वोटरों की संख्या है। इसी प्रकार से प्रकार से 9780 सर्विस वोटर हैं और सबसे ज्यादा 1880 पोलिंग स्टेशन भी मौजूद हैं। सबसे कम पोलिंग स्टेशन रुद्रप्रयाग जिले में 362, उसके बाद बागेश्वर में 381 हैं।

dehradun@inext.co.in