- सड़क चौड़ीकरण प्रोजेक्ट के लिए किया गया बिल्डिंग्स का चिन्हीकरण
- सहारनपुर रोड से तहसील चौक तक डेढ़ किमी। रोड का होगा चौड़ीकरण

देहरादून (ब्यूरो): सहारनपुर चौक से तहसील चौक तक रोड को 24 मीटर चौड़ा किए जाने की योजना है। वर्तमान में यह रोड 18 मीटर चौड़ी है, लेकिन आढ़त बाजार में रोड की चौड़ाई काफी कम है, जिससे इस रोड पर रोजाना जाम लग रहा है। रोड चौड़ीकरण प्रोजेक्ट के तहत सहारनपुर से तसहील चौक तक दोनों तरफ दुकानों के चिन्हिकर को सर्वे पूरा हो गया है। सर्वे में 356 बिल्डिंग चिन्हित की गई हैं, जिनके फ्रंट निर्माण को तोड़ा जाएगा। सड़क के दोनों तरफ से तीन-तीन मीटर दुकानें तोड़ी जाएंगी। खास बात यह है कि पूरे आढ़त बाजार को देहराखास में शिफ्ट किया जा रहा है।

सर्वे का काम पूरा
रोड चौड़ीकरण के लिए सर्वे का काम पूरा हो गया है। जिला प्रशासन के साथ ही एमडीडीए, पीडब्ल्यूडी और स्मार्ट सिटी की संयुक्त टीम ने गांधी रोड के डेढ़ किमी। रोड चौड़ीकरण का सर्वे पूरा कर लिया है। चौड़ीकरण का प्रोजेक्ट एमडीडीए के पास है। एमडीडीए ने इसके रोड चौड़ीकरण और आढ़त बाजार के विस्थापन के लिए 145 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है।

इनामुल्लाह बिल्डिंग का हिस्सा भी टूटेगा
सड़क चौड़ीकरण की जद में 108 साल पुराने इनामुल्लाह बिल्डिंग भी आ रही है। इसी जगह पर सबसे ज्यादा जाम लगता है। चौड़ीकरण के लिए इनामुल्लाह बिल्डिंग के अगले हिस्से को तोड़ा जाएगा। यहां के प्रभावित दुकानदारों को एमडीडीए देहराखास में शिफ्ट होने वाले आढ़त बाजार में बसाया जाएगा।

लेआउट किया जा रहा तैयार
गांधी रोड के डेढ़ किलोमीटर सड़क के चौड़ीकरण के लिए लेआउट तैयार किया जा रहा है। एमडीडीए के अधिकारियों ने बताया कि लेआउट का काम आर्किटेक्ट के पास है। लेआउट बनने के लिए चिहिन्हत दुकानों का पता लगाया जा सकेगा कि कौन दुकान कितनी टूटेगी। उसी के अनुसार दुकान या प्रतिकर दिया जाएगा।

म्यूचुअल सेटलमेंट, दुकान के बदले दुकान
गांधी रोड की दुकानों की जमीन को अधिग्रहण नहीं किया जाएगा। उन्हें म्यूचुअल सेटलमेंट के जरिए दुकान के बदले दुकान दी जाएगी। हालांकि एमडीडीए ने कैश प्रतिकर देने का भी ऑप्शन रखा है। जो दुकान नहीं लेगा उसे सर्किल रेट का दोगुना भुगतान किया जाएगा।

जाम से मिलेगी मुक्ति
आढ़त बाजार शिफ्ट होने के बाद यातायात को बड़ी राहत मिलेगी। अभी तक यह एरिया बॉटलनेक बना हुआ, जिस पर ट्रैफिक रेंग कर चलता है। सड़क की चौड़ाई कम होने से यहां पर दिनभर लोगों को जाम की समस्या से जूझना पड़ता है। आढ़त बाजार के अलावा रेलवे गेट के सामने, प्रिंस चौक और तहसील चौक के पास भी सड़क कम चौड़ी होने से यहां पर भी हर वक्त जाम लगा रहता है। यदि चौड़ीकरण प्रोजेक्ट को अमलीजामा पहनाया जाता है, तो शहरवासियों को बड़ेे जाम से छुटकारा मिल जाएगा।

चौड़ीकरण पर एक नजर
356 भवन किए गए हैं चिन्हित
24 मीटर चौड़ी होनी है रोड
18 मीटर चौड़ी है वर्तमान में
06 मीटर तोड़ी जानी है सड़क के दोनों ओर
1.50 किमी। चौड़ी होनी है रोड
200 के करीब दुकानें आढ़त बाजार से होगी शिफ्ट
145 करोड़ के खर्च होने का किया गया है प्रावधान

बढ़ते ट्रैफिक के अनुरूप शहर की सड़कें काफी कम चौड़ी है, जिससे जाम की समस्या बनी हुई है। जाम फ्री करने के लिए गांधी रोड को चौड़ा किया जाना है। इसके बाद शहर की दूसरी संकरी सड़कों के चौड़ीकरण का काम किया जाएगा।
सोनिका, डीएम, देहरादून
dehradun@inext.co.in