देहरादून, (ब्यूरो): प्रदेश में चारों धामों सहित यात्रा मार्गों पर स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता को लेकर राज्य सरकार गंभीर है। यही कारण है कि यात्रियों को स्वास्थ्य सेवाओं का पूरा लाभ दिया जा रहा है। दावा है कि अब तक यात्रा मार्गों पर स्थापित तमाम मेडिकल यूनिट्स से करीब 37 हजार से अधिक यात्रियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा चुका है। जबकि, 7 हजार से ज्यादा यात्रियों को ओपीडी की सुविधा मुहैया कराई गई है। आपात स्थिति में यात्रियों को तत्काल मेडिकल फैसिलिटी मिल सके, इसके लिये सीएमओ को एम्बुलेंस का रिस्पॉन्स टाइम कम से कम करने के निर्देश हैं।

ये दिए गए हैं निर्देश
-चिन्हित स्थानों पर आवश्यकता अनुरूप अतिरिक्त एम्बुलेंस की हो तैनाती।
-जरूरी जीवन रक्षक उपरकण व मेडिसिन की उपलब्धता भी सुनिश्चित हो।

पूरा महकमा अलर्ट मोड पर
स्टेट में लागू आदर्श आचार संहिता के बीच निर्वाचन आयोग की अनुमति के बाद स्वास्थ्य मंत्री डॉ। धन सिंह रावत ने मंडे को स्वास्थ्य महानिदेशालय में चारधाम यात्रा को लेकर समीक्षा बैठक ली। जिसमें उन्होंने यात्रा मार्गों पर यात्रियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के लिये विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये। बताया, राज्य में चारधाम यात्रा शुरू हो गई है। जिसमें देश-विदेश से लाखों यात्री शामिल हो रहे हैं। इसको देखते हुए हजारों यात्रियों को सरकार की ओर से तमाम स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। बाकायदा, विभाग को अलर्ट मोड पर रखा गया है। यही कारण है कि अब तक यात्रा पर आने वाले 37 हजार से अधिक यात्रियों की स्वास्थ्य जांच की गई है।

स्वास्थ्य मंत्री बोले
-यात्रा मार्गों पर 49 स्थाई व 56 अस्थाई मेडिकल यूनिट्स स्थापित।
-जिनमें रोटेशन के आधार पर 80 स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स तैनात।
-465 मेडिकल ऑफिसरों की भी तैनाती।
-337 पैरामेडिकल स्टाफ भी तैनात।
-यात्रा में कुल 156 एंबुलेंस तैयार।
-इसमें 77 इमरजेंसी सेवा 108 व 79 विभागीय एम्बुलेंस शामिल।
-8 ब्लड बैंक व 2 ब्लड कलेक्शन सेंटर भी संचालित।

50 हेल्थ एटीएम व पीओसीटी डिवाइसेस
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि यात्रा मार्गों पर एम्बुलेंस का रिस्पॉन्स टाइम कम से कम करने के सीएमओ को निर्देश दिए गए हैं। जिससे इमरजेंसी की स्थिति में यात्रियों को तत्काल सुविधा मिल सके। बताया, यात्रा मार्गों पर 50 हेल्थ एटीएम व पीओसीटी डिवाइसेज भी उपलब्ध कराई गई है। जिससे यात्रियों की ईसीजी के साथ ही ऑक्सीजन लेवल व ब्लड प्रेशर की जांच हो सके।

यात्रा मार्ग पर स्वास्थ्य व्यवस्था परखेंगे आलाधिकारी
स्वास्थ्य मंत्री के अनुसार यात्रा मार्गों पर स्वास्थ्य सुविधाओं को परखने के लिये विभागीय अधिकारियों को धरातल पर उतरने के लिए कहा गया है। जहां पर वे मेडिकल यूनिट्स का विजिट करेंगे।

ये जिम्मेदारियां तय
-स्वास्थ्य सचिव डॉ। आर। राजेश कुमार--केदारनाथ धाम
-अपर सचिव अमनदीप कौर-- बदरीनाथ धाम
-संयुक्त सचिव अरविंद पांगती -- गंगोत्री
-डीजी हेल्थ डॉ। विनीता शाह --यमुनोत्री धाम सहित यात्रा मार्ग।
-डीजी हेल्थ --यात्रियों से करेंगी संवाद, लेंगी फीडबैक।

100 स्वास्थ्य मित्रों की तैनाती
विभाग के मुताबिक यात्रा मार्गों पर सौ स्वास्थ्य मित्रों की तैनाती की जायेगी। इसके निर्देश सीएमओ को दिए गए हैं। ये मित्र यात्रियों को स्वास्थ्य संबंधी दिक्कत होने पर तत्काल मेडिकल यूनिट्स तक पहुंचाने में मदद करेंगे। वहीं, ये भी बताया गया है कि 7 जून को होगा श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में कैथ लैब का उद्घाटन होगा। जिसका लाभ यात्रियों को मिल पाएगा।

dehradun@inext.co.in