मेरठ (ब्यूरो)। सोमवार को मेरठ करनाल हाईवे स्थित महावीर विश्वविद्यालय, पौहल्ली सरधना रोड मेरठ के फार्मेसी विभाग द्वारा विश्व फार्मासिस्ट दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विभाग द्वारा जागरूकता रैली, रंगोली प्रतियोगिता एवं नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच सेवा शिविर के साथ-साथ विभिन्न प्रतियोगिताऐं एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस फार्मासिस्ट दिवस की थीम श् फार्मसी इज स्ट्रेथनिंग हेल्थ सिस्टमश् (अंगदान महादान) है। विश्व फार्मेसी दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि वाईस चेयरपर्सन श्रीमति शीतल कौशिक, मैनेजिंग डायरेक्टर तेजस्व भारद्वाज, डायरेक्टर जनरल सतीश राघव, सीईओ डॉ। आशीष बालियान, डायरेक्टर एडमिन विक्रान्त यादव, एडमिन ऑफिसर अभिषेक कौशिक एवं फार्मेसी विभाग की निदेशक डॉ। स्वेता गोयल आदि सम्मिलित हुए जिनकी उपस्थिति गौरवमयी रही।

फार्मासिस्ट स्वास्थ्य सेवाओं की रीढ हैं
विश्वविद्यालय की वाईस चेयरपर्सन श्रीमति शीतल कौशिक ने फार्मासिस्ट दिवस की बधाई देते हुए कहा कि फार्मासिस्ट स्वास्थ्य सेवाओं की रीढ है। इनके उपर समाज और विभाग की बहुत बडी जिम्मेदारी है। ये हमारी जीवन प्रणाली का एक अहम हिस्सा बन चुका है। आज के आधुनिक वर्तमान युग में हमारा फार्मासिस्ट विभाग चिकित्सीय प्रणालियों को मजबूत कर रहा है। इस दौरान हुए कार्यकम में छात्र/छात्राओं ने अनेको प्रतियोगिताओं में भाग लिया, जिसमें रंगोलि प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता आदि शामिल है। रंगोली प्रतियोगिता में आरजू एवं खुशबु प्रथम स्थान पर रहें व पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में साहिन प्रथम स्थान पर रही तथा क्वीज प्रतियोगिता में शालू प्रथम स्थान पर रही। प्रतियोगिताओं में उत्तम प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित करते हुए एवं उनका मनोबल बढाने के लिए प्रमाण पत्र एवं पुरूस्कृत किया गया।

ये रहे मौजूद
इस अवसर पर विभाग के विभागाध्यक्ष बिजेन्द्र कुमार, आशीष कुमार, आरती सिंह, रेणू चौधरी, आरती भाटी, नेत्रपाल, दीपा, अम्बिका, हुजाईफा, अर्पित गर्ग, रीतु, अनस, वरूण, शक्ति यादव, अमित मलिक, अरविन्द, कपिल, रजनी, तरूण, आदि उपस्थित रहे।