- मैदानों में कोहरे से हवाई सेवाएं प्रभावित

- देहरादून से सुबह दिल्ली, पिथौरागढ़ और जयपुर की उड़ानें नहीं हो पाई

देहरादून :

राज्य के मैदानी क्षेत्रों में सुबह-शाम घने कोहरे से जनजीवन प्रभावित हुआ है। देहरादून में कोहरे के कारण जौलीग्रांट एयरपोर्ट से पांच उड़ानें रद करनी पड़ीं। हालांकि सुबह साढ़े नौ बजे के बाद मौसम साफ होने पर उड़ानें सामान्य हो गई। मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल मैदानी इलाकों में कोहरा बना रहेगा।

देहरादून में न्यूनतम तापमान 6.8 और ऊधमसिंहनगर में 6.5 रिकॉर्ड किया गया। वहीं प्रदेश में मुक्तेश्वर और पिथौरागढ़ सबसे ठंडे रहे। यहां पारा क्रमश: 2.6 और 2.4 पर पहुंच गया। दूसरी ओर देहरादून में सुबह छाए घने कोहरे के कारण सुबह साढ़े नौ बजे तक हवाई अड्डे पर एक भी फ्लाइट नहीं पहुंची। एयरपोर्ट के मैनेजर सुमित कुमार ने बताया कि सुबह दृश्यता सिर्फ 200 मीटर थी। इतनी दृश्यता में विमान न तो उड़ान भर सकता और न ही लैंड कर सकता है। इस कारण सुबह के वक्त दिल्ली, जयपुर और पिथौरागढ़ आने जाने वाली पांच उड़ानें रद करनी पड़ीं। उन्होंने बताया कि सुबह साढ़े नौ बजे के बाद मौसम सामान्य हुआ तो उड़ान संभव हो पाई।

----

विभिन्न शहरों में तापमान

शहर, अधि। न्यून।

देहरादून 21.7 06.8

उत्तरकाशी 14.6 03.3

मसूरी 14.3 04.1

टिहरी 14.1 04.0

हरिद्वार 21.8 09.3

जोशीमठ 13.3 03.2

पिथौरागढ़ 17.2 02.4

अल्मोड़ा 15.1 03.6

मुक्तेश्वर 10.8 02.6

नैनीताल 14.1 06.0

यूएसनगर 15.9 06.5

चम्पावत 13.7 03.2

------