देहरादून ब्यूरो। मंडे रात थाना कैंट पुलिस को सूचना मिली थी कि पंडितव$ाड़ी क्षेत्र में सद्भावना कुंज के पास एक मकान में कुछ स्टूडेंट आईपीएल मैचों पर ऑनलाइन सट्टा लगवा रहे हैं। सूचना के आधार पर थाना कैन्ट पुलिस एसओजी देहरादून की संयुक्त टीम ने बताये गये मकान पर दबिश दी तो 5 स्टूडेंट आईपीएल मैचों में ऑनलाइन सट्टा लगाते हुए मिले। उनके पास से ऑनलाइन सट्टे में इस्तेमाल किये जा रहे 7 मोबाइल फोन, 14 एटीएम कार्ड, एक रजिस्टर, 23,000 रुपये कैश और अन्य समान बरामद किया गया।

70 बोतल अवैध शराब
पांचों आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने मकान की तलाशी ली तो वहां से हरियाणा और चंडीगढ़ मार्का 70 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई। गिरफ्तार आरोपियों में 2 यूआईटी प्रेमनगर और 2 जेबीआईटी सहसपुर के छात्र हैं। एक अन्य व्यक्ति उनके साथ शामिल था, जो फिलहाल किसी कॉलेज में नहीं है। आरोपियों के खिलाफ थाना कैंट में जुआ और आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

पकड़े गये आरोपी
-आदित्य अमन पुत्र राजेश किशोर निवासी ग्राम रतनपुरख् जिला बेगूसराय, बिहार।
-प्रणव कुमार डॉलर पुत्र अमरेंद्र कुमार निवासी बली गांव जिला वैशाली बिहार।
-आमिर कुमार पुत्र नवीन प्रसाद ग्राम नाव कोठी, थाना कोठी जिला बेगूसराय बिहार।
-सत्यम पुत्र कमल सिंह निवासी एमडीडीए डालनवाला मूल वाहिद जिला बेगूसराय बिहार।
-हर्ष कुमार पुत्र मृत्युंजय निवासी थाना मटिहानी, जिला बेगूसराय बिहार।

शौक पूरे करने के लिए धंधा
पुलिस की पूछताछ में आदित्य अमन ने बताया कि वे सभी मूल रूप से बेगूसराय बिहार के रहने वाले हैं। देहरादून में रह कर अलग-अलग कॉलेज से पढ़ाई कर रहे हैं। महंगे शौक पूरे करने के लिए वे आईपीएल मैचों में ऑनलाइन सट्टा खिलाते हैं। इसके अलावा हरियाणा और चंडीगढ़ से सस्ते दामों में शराब लाकर कॉलेज के छात्रों को बेचते है। इस धंधे में उन्हें अच्छा मुनाफा हो जाता है। सभी गिरफ्तार स्टूडेंट्स के सम्बन्ध में पुलिस ने उनके कॉलेजेज को रिपोर्ट भेज दी है। सभी को कॉलेज सस्पेंड करने की कार्रवाई कर रहे हैं।

बरामद सामान
- 7 मोबाइल फोन।
- 23000 रुपये कैश
- 4 चेकबुक अलग-अलग बैंकों की।
- 14 एटीएम अलग-अलग बैंकों के।
- 70 बोतल अंग्रेजी शराब चंडीगढ़ में हरियाणा मार्का।

आपराधिक छवि वाले छात्रों पर नजर
हाल के दिनों में पुलिस विभिन्न कॉलेजेज में पढ़ाई कर रहे आपराधिक प्रवत्ति के स्टूडेंट्स पर खासतौर पर नजर रख रही है। लड़ाई-झगड़े, मारपीट, ट्रैफिक रूल्स का वॉयलेशन और हुड़दंग मचाने वाले कई कॉलेज स्टूडेंट्स के खिलाफ हाल के दिनों में अलग-अलग थानों की पुलिस ने कार्रवाई की है। अब तक थाना प्रेमनगर और रायपुर पुलिस ऐसे स्टूडेंट्स के खिलाफ कार्रवाई कर चुकी है।