देहरादून (ब्यूरो) सीएस राधा रतूड़ी ने प्रस्तावित नेशनल गेम्स को देखते हुए सड़कों के सुधार व मजबूती को लेकर पीडब्ल्यूडी व अन्य संबंधित विभागों को तैयारी पर जुटने पर जोर दिया। कहा, नेशनल गेम्स का आयोजन उत्तराखंड को ग्रीन स्पोट्र्स व ग्रीन टूरिज्म के वल्र्ड लेवल मेजबान के रूप में स्थापित करने का यही गोल्डन चांस है। इसलिए नेशनल गेम्स को देखते हुए लॉन्ग टर्म प्लान के तहत डेवलेपमेंट वर्क होने चाहिए। सीएस ने ये भी कि इन्फ्रास्ट्रक्चर के काम तय समयसीमा के भीतर हों। नेशनल गेम्स के लिए हाई पावर कमेटी (एचपीसी) भी गठित की गई है। बैठक में बताया गया कि अब तक नेशनल गेम्स को देखते हुए इन्फ्रास्ट्रक्चर से संबंधित काम 80 परसेंट तक पूरे हो चुके हैं।

स्टेडियम, ग्राउंड में सोलर लाइट
सीएस ने स्पष्ट किया कि खेल सुविधाओं व खेल इन्फ्रास्ट्रक्चर का विकास इस प्रकार किया जाना चाहिए, जिससे स्टेट के प्लेयर्स व युवा भविष्य में लंबी अवधि तक इन सुविधाओं का लाभ उठा सकें। कहा, राज्य में स्पोट्र्स स्प्रिट व खेल संस्कृति के डेवलेपमेंट पर जोर दिया जाएगा। उन्होंने रिसाइकिल्ड मेडल के उपयोग के निर्देश दिए हैं। अधिकारियों से अनुरोध किया कि तमाम अवसरों पर अफसरों को मिलने वाले स्मृति चिन्ह् इस कार्य के लिए दान किये जा सकते हैं। कहा कि नेशनल गेम्स के लिए स्टेडियम व स्पोट्र्स ग्राउंड को ग्रीन कॉन्सेप्ट के साथ ही सेल्फ सस्टेनबल की अवधारणा पर डेवलेप करें। इसके अलावा सीएस ने स्टेडियम व खेल स्थलों पर उरेडा की हेल्प से सोलर लाइट के इंतजाम के लिए भी कहा।

एडवेंचर स्पोट्र्स को बढ़ावा
बताया गया है कि सरकार की एडवेंचर स्पोट्र्स को भी बढ़ावा देने की योजना है। इसके तहत नेशनल गेम्स मेें राफ्टिंग को शामिल करने की तैयारी है। उत्तराखंड ओलंपिक संघ ने इसके लिए योजना बनाई है। दरअसल, नेशनल गेम्स में कयाकिंग कैनोइंग, रोइंग, सेलिंग को वाटर स्पोट्र्स के रूप में शामिल किया गया है। जिनका आयोजन गूलरभोज डैम में प्रस्तावित है। वहीं, ऋ षिकेश राफ्टिंग का सबसे बड़ा हब है। रामगंगा, सरयू, मोरी, यमुना नदी में भी कई जगह राफ्टिंग होती है। इसलिए राफ्टिंग को गेम्स का हिस्सा बनाए जाने की तैयारी की जा रही है। उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव कह चुके हैं कि इससे टूरिज्म को भी बढ़ावा मिलेगा।

गेम्स वैन्यू पर फैसला बाकी
स्पोट्र्स डायरेक्ट्रेट के मुताबिक अधिकतर गेम्स दून व हल्द्वानी में होंगे। शुरुआत में बताया गया था कि नेशनल गेम्स में 17 दून, 3 हरिद्वार, 1 ऋ षिकेश, 8 कुमाऊं के हल्द्वानी, 4 रुद्रपुर-उधमसिंहनगर और 2 नैनीताल में होंगे। बताया जा रहा है कि इस पर अभी फाइनल टच दिया जाना बाकी है।

dehradun@inext.co.in