2024 तक सभी की आभा आईडी बनाने का टारगेट

देहरादून, 17 नवम्बर (ब्यूरो):
स्टेट में अब तक 62 लाख से अधिक लोगों के आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट (आभा आईडी) व 54 लाख लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाये जा चुके हैं। राज्य के मैदानी व पर्वतीय क्षेत्रों में आयुष्मान भव अभियान के तहत आयुष्मान कार्ड व आभा आईडी बनाई जा रही है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभियान की हर स्तर पर निगरानी की जा रही है। जिससे मार्च 2024 तक प्रदेश में शत-प्रतिशत लोगों की आभा आईडी व 5 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य प्राप्त किया जा सके।


17 सितंबर तक 4.3 लाख कार्ड बने
राज्य में चिकित्सा सेवाओं के सुदृढ़ीकरण और सुलभता को लेकर राज्य सरकार कोई कसर नहीं छोड़ रही है। यही वजह है कि स्वास्थ्य विभाग मार्च 2024 तक प्रदेश में शत-प्रतिशत लोगों की आभा आईडी व आयुष्मान कार्ड बनाने के लक्ष्य पूरा करने में जुटा हुआ है। विभागीय आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में अब तक 62 लाख 69 हजार 338 लोगों के आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट (आभा आईडी) बनाये जा चुके हैं। जिनमें से 4 लाख 3 हजार 105 आभा आईडी विगत 17 सितम्बर 2023 से संचालित 'आयुष्मान भव अभियानÓ के तहत बनाई गई हैं।


जिलेवार आभा कार्ड
-दून --1318990
-नैनीताल --727771
-हरिद्वार---1027120
-ऊधमसिंह नगर---787596
-पौड़ी गढ़वाल---456124
-अल्मोड़ा---351181
-टिहरी गढ़वाल---360786
-पिथौरागढ़---287832
-चमोली---244178
-बागेश्वर---147535
-चम्पावत---168874
-उत्तरकाशी---204927
-रुद्रप्रयाग---135138

54.38 लाख आयुष्मान कार्ड बने
स्वास्थ्य मंत्री के अनुसार राष्ट्रीय पोर्टल पर तैयार 51286 आभा आईडी का चिन्हिकरण किया जा रहा है। ऐसे ही राज्य में अब तक 54 लाख 38 हजार लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाये जा चुके हैं। जिनमें से 2 लाख 12 हजार 920 आयुष्मान कार्ड आयुष्मान भव अभियान के तहत बनाये गये हैं। अल्मोड़ा जिले में अब तक कुल 2 लाख 72 हजार आयुष्मान कार्ड, बागेश्वर में 1 लाख 20 हजार, चमोली 2 लाख 12 लाख, चम्पावत 1 लाख 23 हजार, दून 11 लाख 15 हजार, हरिद्वार 9 लाख 13 हजार, नैनीताल 5 लाख 17 हजार, पौड़ी गढ़वाल 3 लाख 92 हजार, पिथौरागढ़ 2 लाख 37 हजार, रूद्रप्रयाग 1 लाख 28 हजार, टिहरी गढ़वाल 3 लाख 39 हजार, ऊधमसिंह नगर 8 लाख 84 हजार व उत्तरकाशी जनपद में 1 लाख 86 हजार लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाये जा चुके हैं।

सरकार ने मार्च 2024 तक प्रदेश में शत-प्रतिशत लोगों की आभा आईडी व आयुष्मान कार्ड बनाने का टारगेट तय किया है। अब तक स्टेट में 62 लाख लोगों की आभा आईडी व 54 लाख लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाये जा चुके हैं।
-डॉ। धन सिंह रावत, स्वास्थ्य मंत्री