देहरादून,

अपनी सुरमई आवाज से जादू बिखेरने वाली पा‌र्श्व गायिका नेहा कक्कड़ शादी के बाद पहली होली मनाने ऋषिकेश अपने मायके पहुंची। पति पंजाबी गायक रोहनप्रीत और परिवार के सदस्यों के साथ नेहा होली पर अल्हड़ मस्ती में नजर आई। नेहा की शादी बीते वर्ष 24 अक्टूबर को पंजाबी गायक रोहनप्रीत के साथ हुई थी। नेहा का बचपन ऋषिकेश में ही बीता। ऋषिकेश के गंगा नगर स्थित अपने आवास पर नेहा ने पति रोहनप्रीत, पिता जय नारायण कक्कड़ और मां कमलेश और भाई टोनी सहित अपने चचेरे भाई विशाल और उनकी पत्नी शालू के साथ होली मनाई। नेहा ने इस मौके पर अपने भाई टोनी कक्कड़ के गीत तेरे साथ में रानी होली खेलूंगा गीत पर जमकर नाच डांस किया। नेहा अपने पति के साथ यहां से सोमवार को ही मुंबई लौट गई। उसकी मंगलवार को इंडियन आइडल के अगले शो के लिए शू¨टग होनी है। मशहूर पा‌र्श्व गायिका नेहा कक्कड़ इन दिनों रियलिटी शो इंडियन आइडल में निर्णायक की भूमिका निभा रही हैं।