देहरादून (ब्यूरो) चारधाम यात्रा में हर साल यात्रियों की संख्या में बढ़ोत्तरी दर्ज की जाती रही है। इस बार भी मई दूसरे सप्ताह से यात्रा शुरू हो जाएगी, अभी से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। यात्रा को लेकर यात्रियों में इस कदर उत्साह बना हुआ है कि अब तक जीएमवीएन ने अपने टूरिस्ट रेस्ट हाउस व पैकेज टूर से करीब 4 करोड़ रुपए से ज्यादा की बुकिंग कर ली है। हालांकि, इसमें ज्यादातर ऑनलाइन है और करीब 20 परसेंट तक ऑफलाइन बुकिंग बताई जा रही है। ये ऑफलाइन बुकिंग देशभर के तमाम शहरों में मौजूद पीआरओ ऑफिसों से बताई गई है। माना जा रहा है कि अब चारधाम के कपाट खुलने की तिथियों का ऐलान हो चुका है। ऐसे में बुकिंग अनुपात में आने वाले समय में बढ़ोत्तरी दर्ज की जाएगी।

5 से 10 परसेंट टैरिफ बढ़ाए
गढ़वाल मंडल विकास निगम ने इस बार अपने टैरिफ में करीब 5 से 10 परसेंट की बढ़ोत्तरी की है। ये बढ़ोत्तरी गेस्ट हाउसों के अलावा पैकेज टूर में शामिल की गई। इसके पीछे जीएमवीएन का कहना है कि गेस्ट हाउसों व पैकेज टूर में जो बढ़ोत्तरी दर्ज की गई, उसके एवज में यात्रियों को सुविधाएं भी मुहैया कराई जा रही हैं।

जीएमवीएन गेस्ट हाउस पर एक नजर
-93
कुल गेस्ट हाउस

-12
पीपीपी मोड पर संचालित

-12 करोड़
वर्ष 2023 में जीएमवीएन ने कमाए

-4.15 लाख
यात्री जीएमवीएन के गेस्ट हाउसों में ठहरे

फरवरी से ऑनलाइन बुकिंग
जीएमवीएन ने इस वर्ष टीआरएच व पैकेज टूर की बुकिंग फरवरी माह से खोल दी थी। तब से लेकर अब तक चार करोड़ से ज्यादा की बुकिंग की गई है। इसमें अकेले 3 करोड़ रुपए गेस्ट हाउस व एक करोड़ पैकेज टूर की बुकिंग बताई गई है।

नए टैरिफ अप्रैल से होंगे लागू
जीएमवीएन ने महंगाई को देखते हुए इस बार जिस टैरिफ में बढ़ोत्तरी की है, वह अप्रैल माह से लागू माने जाएंगे। लेकिन, अब तक जो बुकिंग हो रही है। वह वर्तमान रेट पर हो रही है। इस प्रकार से जीएमवीएन ने वर्षभर में तीन रेट लागू होते हैं। इसमें अप्रैल से जून तक एक रेट, जुलाई से अक्टूबर तक दूसरा व नवंबर से मार्च तक तीसरा टैरिफ हर वर्ष लागू रहता है।

दून, हरिद्वार व ऋषिकेश से पैकेज
जीएमवीएन ने पैकेज टूर शुरू करने के लिए तीन स्थान चिन्हित किए हैं। इसमें एक दून, दूसरा हरिद्वार व तीसरा ऋषिकेश से संचालित किया जाता है। दून से चारधााम, हरिद्वार से दो धाम व चारधाम के लिए और ऋषिकेश से कुल सात टूर संचालित किए जाते हैं।
dehradun@inext.co.in