हेली सेवा देने को कंपनियों से चल रही बात

DEHRADUN: विंटर गेम्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (डब्ल्यूजीएफआई) शीतकालीन खेलों को प्रोत्साहित करने के साथ ही एडवेंचर टूरिज्म को भी बढ़ावा देगा। इसके लिए हेली स्कीइंग शुरू करने की योजना बनाई जा रही है। यह कहना है डब्ल्यूजीएफआई के नए अध्यक्ष शिव प्रसाद चमोली का। रविवार को गांधी रोड स्थित एक होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बोलते हुए अध्यक्ष शिव प्रसाद चमोली ने कहा कि उत्तराखंड में विंटर गेम्स की काफी संभावनाएं हैं। फॉरेनर टूरिस्ट को आकर्षित करने के लिए सूबे में औली के अलावा दूसरे जिलों में भी स्कीइंग की संभावनाएं ढूंढी जा रही हैं। इसके लिए हेलीसेवा देने के लिए कंपनियों से बात की जाएगी। उन्होंने कहाकि अब तक हिमाचल में ही हेली स्कीइंग कराई जाती है। जबकि केदारनाथ, गंगोत्री सहित बुग्यालों में जहां प्राकृतिक स्लोप हैं, वहां स्कीइंग शुरू कराने के प्रयास किए जाएंगे। अध्यक्ष एसपी चमोली ने कहा कि ख्0क्7 में फरवरी-मार्च में नेशनल जूनियर स्कीइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

कार्यकारिणी की घोषणा

नवनिर्वाचित अध्यक्ष एसपी चमोली ने इस दौरान कार्यकारिणी की घोषणा भी की। इसमें डीएल शाह व कर्नल गोविंद पंत उपाध्यक्ष बनाए गए, जबकि सतीश खंडूड़ी व अजय भट्ट को ज्वाइंट सेक्रेटरी, पितृी खंड़डूी को कोषाध्यक्ष और किरन, राकेश रंजन, सबीर नेगी, उमा चरण गुसाई, विपुल धस्माना, पीसी थपलियाल, प्रशांत नेगी को मेंबर बनाया गया। इस मौके पर कार्यकारी अध्यक्ष हर्षमणि व्यास के अलावा कई और मौजूद रहे।