- एमडीडीए का इलीगल कंस्ट्रक्शन के खिलाफ अभियान जारी
- हाईवे पर रेस्टोरेंट के अवैध निर्माण को सील करने के बाद हड़कंप

देहरादून (ब्यूरो): मामला कोर्ट में जाने के कारण इसमें समय लगना बताया जा रहा है। खास बात यह है कि इलीगल कंस्ट्रक्शन से जुड़े ऐसे दर्जनों रेस्टोरेंट, होटल, मॉल-कॉम्लेक्स और आवासीय प्रोजेक्ट्स एमडीडीए के रडार पर हैं। ट्यूजडे को कई स्थानों पर एमडीडीए ने अवैध निर्माण के सीलिंग और ध्वस्तीकरण की कार्रवईा की। एमडीडीए की कार्रवाई से अवैध निर्माणकारियों में हड़कंप का माहौल है।

स्वीकृत नक्शे के विपरीत निर्माण
हरिद्वार हाईवे पर आईआईपी के सामने स्थित ऐरोडाइन रेस्टोरेंट को एमडीडीए के संयुक्त सचिव रजा अब्बास ने सीलिंग आदेश दिए थे। यह रेस्टोरेंट पिछले 4 साल से चल रहा था। रेस्टोरेंट निर्माण के बाद नक्शे के विपरीत हॉल आदि का निर्माण किया गया। शिकायत के बाद एमडीडीए ने कार्रवाई शुरू की। रेस्टोरेंट को सीलिंग की कार्रवाई के दौरान टीम में सहायक अभियंता शशांक सक्सेना, अवर अभियंता संजय पंवार एवं सुपरवाइजर प्रेम सागर शामिल रहे।

पार्किंग की जगह बना दिए फ्लैट्स
दून में स्वीकृत नक्शों के विपरीत तमाम रेस्टोरेंट, मॉल और आवासीय बिल्डिंगों का निर्माण हो रहा है। कई ऐसे आवासीय परिसर हैं, जिनके ग्राउंड फ्लोर की जमीन को नक्शे में पार्किंग दिखाया गया है, लेकिन वर्तमान में पार्किंग की जगह फ्लेट््स का निर्माण किया गया है। ऐरोडाइन से करीब 200 मीटर दूरी पर ही जीटीएम भी पार्किंग की जगह फ्लैट्स निर्माण करने की शिकायतें लंबे समय से है, लेकिन इस पर कोई कार्रवाई आज तक अमल में नहीं लाई गई है। केवल जीएमएम ही नहीं ऐसे कई आवासी परिसर हैं जहां इस तरह का निर्माण किया गया है, लेकिन अब इस तरह के निर्माण पर कार्रवाई से उम्मीद जगी है कि अवैध निर्माण बर्दाश्त नहीं होगा और नक्शों के विपरीत स्वीकृत करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।

यहां भी गरजा एमडीडीए का डोजर
खलंगा में 2 बीघा प्लॉटिंग ध्वस्त
खलंगा ओली रोड पर अंशुल गुप्ता और अन्य लोगों ने 2 बीघा भूमि में अवैध प्लॉटिंग कर ली गयी थी। संयुक्त सचिव के आदेशानुसार पर आज एमडीडीए की टीम ने अवैध प्लॉटिंग को ध्वस्त करा दिया। टीम में सहायक अभियंता शैलेंद्र सिंह रावत, अवर अभियंता सुरेंद्र चौहान, सुपरवाइजर मान सिंह आदि शामिल रहे।

ब्राह्मणवाला में 4 भवन सील
संस्कृति लोक कॉलोनी, ब्रह्मणवाला में इरशाद, अजमल और फुरकान आदि ने चार अवैध भवनों का निर्माण कर लिया था। इन चारों निर्माण को भी एमडीडीए ने सील करा दिया। टीम में सहायक अभियंता निशांत कुकरेती, अवर अभियंता वीरेंद्र नयाल, प्रेम लाल पैन्यूली व संजीव कुमार शामिल रहे।

कारगीग्रांट से भूमि से हटाया अतिक्रमण
नगर निगम भी अतिक्रमण के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहा है। ट्यूजडे को नगर आयुक्त मनुज गोयल के निर्देश पर नगर निगम की टीम कारगी ग्रांट स्थित निशान शोरूम के पीछे पहुंची, जहां नगर निगम की 1250 वर्गमीटर भूमि पर चिन्हित अवैध निर्माण को ध्वस्त कर कब्जा मुक्त कराया। टीम में कर निरीक्षक दीपेंद्र बमोला और प्रवीन कठैत समेत कई कर्मचारी मौजूद रहे।
dehradun@inext.co.in