- सरकार ने जारी किया नो वर्क नो पे का आदेश, कर्मचारियों ने फूंकी प्रतियां

- सचिवालय समेत तमाम राजकीय कार्यालयों में पसरा रहा सन्नाटा

- एससी-एसटी कार्मिकों ने दफ्तरों में रोज की तरह किया काम

--------------

जीओ की प्रतियां जलाई

कर्मचारियों ने नो वर्क नो पे के आदेश की प्रतियां फूंककर नारेबाजी की और चेतावनी दी है कि अब नौकरी से बर्खास्त भी कर दिया जाए तो भी वह बिना आरक्षण पदोन्नति बहाली का आदेश लिए काम पर नहीं लौटेंगे। सोमवार की सुबह मुख्य सचिव की ओर से नो वर्क नो पे का आदेश जारी कर कर्मचारियों को हड़ताल पर जाने से रोकने की आखिरी कोशिश की भी नाकाम रही।

असली चुनौती आज से

कर्मचारियों की बेमियादी का हड़ताल का असल असर मंगलवार से चमोली के गैरसैंण में शुरू हो रहे बजट सत्र पर दिखना तय है। एससी-एसटी कार्मिकों ने सरकार को पूरा सहयोग करने की बात तो कही है, लेकिन हकीकत यह है कि सचिवालय समेत तमाम विभागों के महत्वपूर्ण पटल खाली हैं। ऐसे में देखना होगा सत्र के दौरान आने वाली मुश्किलों से सरकार कैसे निपटती है।

----------

दफ्तरों में पसरा रहा सन्नाटा

कर्मचारियों के बेमियादी हड़ताल पर चले जाने का सबसे अधिक असर सचिवालय में दिखा। यहां कई अनुभागों के ताले तक नहीं खुले। वहीं आरटीओ, कलक्ट्रेट, लोक निर्माण विभाग, शिक्षा, सिंचाई समेत तमाम विभागों में भी कामकाज पूरी तरह ठप रहा।