- सात दिन के अंदर मांग पूरी न होने पर उग्र आंदोलन करेंगे छात्र

DEHRADUN: एससी/एसटी और ओबीसी कैटेगरी स्टूडेंट्स को कॉलेज में स्कॉलरशिप प्राप्त करने में आ रही परेशानियों को लेकर डीबीएस पीजी कॉलेज के छात्रों ने समाज कल्याण कार्यालय पर प्रदर्शन किया। छात्रों ने बीते वर्ष की स्कॉलरशिप अभी तक जरूरतमंद को न मिल पाने और पूर्व में मांग पर कॉलेज व समाज कल्याण अधिकारियों द्वारा दिए गए आश्वासन के बाद भी कार्रवाई न होने पर नाराजगी जताते हुए जल्द समस्या का निस्तारण करने की मांग की। उन्होंनें मांग पूरी न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।

शुक्रवार को डीबीएस पीजी कॉलेज के विभिन्न छात्र संगठनों के कार्यकर्ता समाज कल्याण कार्यालय पर एकत्र हुए। जहां उन्होंने जमकर नारेबाजी की। छात्रों ने मांगों को लेकर समाज कल्याण अधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा। छात्रों ने कहा कि कई बार समस्या से कॉलेज को अवगत कराया गया, लेकिन मामले में कोई भी सकरात्मक कदम नहीं उठाए गए। इसके बाद समाज कल्याण अधिकारियों के समक्ष भी छात्रों की समस्याएं रखी गई। लेकिन, अधिकारी भी केवल आश्वासन देने का काम कर रहे हैं। जबकि स्कॉलरशिप समय से न मिल पाने के कारण आरक्षित वर्ग के छात्रों को भारी परेशानियां उठानी पड़ रही है। छात्रों ने कहा कि अगर सात दिन के अंदर मांग पर सकारात्मक निर्णय लेते हुए समस्या का निवारण नहीं किया गया तो मजबूरन उन्हें उग्र आंदोलन करना पड़ेगा। ज्ञापन देने वालों में छात्र संघ अध्यक्ष पंकज नेगी, छात्र संघ महासचिव प्रदीप सिंह तोमर, अरुण कुमार, पंकज शुक्ला, अनिल नेगी, प्रवेश परमार, अजय पुष्पवान, रिकू नैनवाल, रोहन जोशी, रजत बेंजवाल, योगेश घाघट सहित काफी संख्या में छात्र मौजूद रहे।