देहरादून : अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश में कोविड-19 महामारी के दौरान आमजन की स्वास्थ्य सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए शुरू की गई टेली कम्युनिकेशन सुविधा का लाभ अब तक आठ लाख नागरिक उठा चुके हैं। संस्थान के सोशल आउटरीच सेल के नोडल अधिकारी डॉ। संतोष कुमार ने बताया कि कोविड काल में चिकित्सा विशेषज्ञों व आमजन में सामुदायिक संवाद नहीं हो पा रहा था, लिहाजा एम्स ऋषिकेश ने सामुदायिक संवाद स्थापित करने के उद्देश्य से टेली कम्युनिकेशन मंच तैयार किया, जिससे कि लोग सीधे चिकित्सा विशेषज्ञों से परामर्श ले सकें व अपनी समस्याओं का समाधान पा सकें। उन्होंने बताया कि कोविड काल की इस अवधि के दौरान आठ लाख से अधिक नागरिकों से बातचीत की गई है, जिनमें से अधिकांश लोग कोरोना संक्रमित थे। इस मुहिम के तहत लाडली फाउंडेशन (दिल्ली) और असहाय जन कल्याण सेवा समिति (देहरादून) ने इसमें सहभागिता निभाई।