- महंत इंदिरेश अस्पताल में एक दिवसीय सीएमई कार्यक्रम का आयोजन

देहरादून, 4 जून (ब्यूरो)। । स्पेशलिस्ट ने कहा, जांचों के उपरोक्त तीनों वायरल मार्कर का समय से उपयोग किए जाने पर मरीज की बीमारी का सही समय पर पता लगाया जा सकता है। सही उपचार भी शुरू किया जा सकता है।

एचआईवी से संबंधित जानकारी दी
वर्कशॉप का उद्घाटन बतौर चीफ गेस्ट प्रिंसिपल एसजीआरआर इंस्टीट््यूट आफ मेडिकल एंड हेल्थ साइंसेज डा.आरके वर्मा व स्पेशल गेस्ट सीएमएस डा.प्रेरक मित्तल, एमएस डा। अजय पंडिता व चिकित्सा अधीक्षक डा। गौरव रतूडी ने संयुक्त रूप से किया। डा। बंसीधर तराई सीनियर माइक्रोबायोलाजिस्ट मैक्स अस्पताल ने एचआईवी के कारणों के बारे में डिटेल जानकारी दी। उन्होंने एचआईवी की प्रचलित जांचों के मांडल का तुलनात्मक विवरण व जानकारियों को साझा किया। बताया, एचआईवी की प्रचलित जांचों के अलावा कुछ अन्य जांचें जैसे कि वायरल लोड, पी-24 एंटीजन एचआईवी जांचों का ऐसा मार्डन प्रारूप है, जिनके परिणामों में एचआईवी पॉजीटिव का आसानी व जल्द से पता लग जाता है। इस दौरान पैनल डिस्कशन का भी आयोजन किया गया। जिसमें श्री गुरु राम राय मेडिकल एंड हेल्थ सांइस के वरिष्ठ फैकल्टी सदस्यों डा.अमित वर्मा, डा। अमित सोनी, डा.बंसीधर तराई, डा.सुलेखा नौटियाल व डा। डिम्पल रैना ने भाग लिया।
DEHRADUN@Inext.co.in