- मंत्री ने 3 जुलाई को सैन्य धाम में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की समीक्षा की
- 16 नदियों का पवित्र जल भी पहुंचाया जाएगा सैन्यधाम, 2 जुलाई को दून में स्वागत

देहरादून (ब्यूरो): सैनिक कल्याण मंत्री ने थर्सडे को इस बावत बैठक ली। बताया गया कि इस दौरान उत्तराखंड की प्रमुख 16 नदियों का पवित्र जल भी कलश यात्रा के माध्यम से निर्माणाधीन सैन्यधाम पहुंचेगा। 2 जुलाई को यात्रा का दून में स्वागत किया जाएगा।

शुरू हो जाएगा अमर जवान ज्योति का निर्माण
सैनिक कल्याण मंत्री के अनुसार दून के गुनियाल गांव सैन्यधाम में तीन जुलाई को अमर जवान ज्योति के मुख्य स्तंभ की आधारशिला रखी जाएगी। कहा कि कार्यक्रम सुनियोजित ढंग से करने के लिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए हैं। कहा, इसी दिन से सैन्यधाम में अमर जवान ज्योति का निर्माण शुरू कर दिया जाएगा। जहां प्रदेश के अमर शहीदों के आंगन से एकत्रित की गयी पवित्र मिट्टी को सैन्यधाम में प्रतिस्थापित किया जाएगा। इसके अलावा अमर जवान ज्योति की आधारशिला में उत्तराखंड की कई प्रमुख नदियों का भी जल पहुंचेगा।

इन नदियों का जल पहुंचेगा
-गंगा
-यमुना
-अलकनंदा
-सरस्वती
-काली
-शारदा
-कोसी
-सरयू

विधायक जल कलश को करेंगे रवाना
बताया कि प्रदेश के सभी जनपदों से 1 जुलाई को जल लेकर वाहन प्रस्थान करेंगे। इस दौरान जनपदों से विधायकगण इन जल कलशों को हरी झंडी देकर रवाना करेंगे।

चारधाम की तर्ज पर सैन्यधाम पहुंचेंगे लोग
सैनिक कल्याण मंत्री के अनुसार कार्यक्रम में बतौर चीफ गेस्ट राज्यपाल और सीएम होंगे। इसके अलावा सीडीएस जनरल अनिल चौहान व वीर नारियां भी उपस्थित रहेंगी। विभागीय मंत्री ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी की परिकल्पना के स्वरूप व सीएम पुष्कर सिंह धामी के कुशल नेतृत्व में उत्तराखंड में सैन्यधाम निर्माण हो रहा है। मंत्री ने भरोसा जताते हुए कहा कि 5वें धाम सैन्यधाम के बनने के बाद जिस प्रकार चारों धामों के दर्शन करने यात्री उत्तराखंड पहुंचते हैं। वैसे ही सैन्यधाम को देखने देश-दुनिया से लोग देखने के लिए दून पहुंचेंगे। इसी भावना के साथ सैन्य धाम का निर्माण किया जा रहा है। इस अवसर पर मेजर जनरल सम्मी सभरवाल, निदेशक ब्रिगे। (रिटा।) अमृतलाल, एमडी उपनल ब्रिगे। (रिटा।) जेएनएस बिष्ट सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

शहीद मेजर कंडारी की स्मृति में बनेगा शहीद द्वार
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने सर्वे गेट हाथीबड़कला दून में उत्तराखंड के लाल दून निवासी अमर शहीद मेजर भूपेन्द्र कंडारी की पुण्यतिथि पर उन्हें पुप्ष चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। दरअसल, शहीद मेजर कंडारी राजपूताना राइफल्स में थे। वर्ष 2003 में राजौरी में आंतवादियों से एक मुठभेड़ के दौरान वीरगति को प्राप्त हुए थे। शहीद को भारत सरकार द्वारा मरणोपरांत सेना मेडल से सम्मानित किया गया। इस मौके पर शहीद के पिता गजेंद्र सिंह कंडारी, पूर्व मंडल अध्यक्ष पूनम नौटियाल, अनुज रोहिला सहित आदि मौजूद रहे।
dehradun@inext.co.in