- एएनएम-जीएनएम एंट्रेंस एग्जाम का रिजल्ट हुआ जारी

- एएनएम में हरिद्वार की सपना और जीएनएम में ओम प्रकाश पंत बने टॉपर

DEHRADUN: हेमवती नंदन बहुगुणा मेडिकल यूनिवर्सिटी ने एएनएम, जीएनएम और नर्सिग प्रवेश परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। एएनएम में हरिद्वार की सपना और जीएनएम में ओम प्रकाश पंत ने स्टेट टॉप किया।

लॉगइन कर रिजल्ट प्राप्त करें

सैटरडे को यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डा। उदय सिंह रावत और कुलसचिव व एग्जाम कंट्रोलर प्रो। विजय जुयाल ने रिजल्ट्स की घोषणा की। उन्होंने बताया कि रिजल्ट यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। कैंडिडेट्स यूनिवर्सिटी की वेबसाइट www.hnbumu.ac.in पर लॉगइन कर रिजल्ट प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि अगले एक-दो दिन में एग्जाम का पूरा स्कोर कार्ड भी यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा।

ख् एमएससी नर्सिग एंट्रेंस एग्जाम

अब ख् अगस्त को पोस्ट बेसिक नर्सिग और एमएससी नर्सिग का एंट्रेंस एग्जाम ऑर्गनाइज किया जाएगा। अगस्त सेकेंड वीक में एएनएम, जीएनएम और नर्सिग की सीट्स फिल करने के लिए काउंसलिंग ऑर्गनाइज की जाएगी। एएनएम, जीएनएम और नर्सिग की गवर्नमेंट और प्राइवेट कॉलेजेज में करीब ब्000 सीट्स हैं। मेरिट बेस पर इन सीट्स को अलॉट किया जाएगा।

एएनएम के टॉप थ्री कैंडिडेट्स

क्। सपना, लक्सर, हरिद्वार

ख्। करिश्मा, किमोली, नैनीसैंण

फ्। लक्ष्मी, पांगा घाट, चमोली

---------

जीएनएम के टॉप थ्री कैंडिडेट्स

क्। ओमप्रकाश पंत, रुड़की, हरिद्वार

ख्। कमल सिंह, कालाढूंगी, नैनीताल

फ्। पुष्पा, बिरगुल, चपावत

------------

बीएससी नर्सिग के टॉप थ्री कैंडिडेट्स

क्। मो। शहजाद, हरिद्वार

ख्। शाहीन अली, देहरादून

फ्। निधि पलियान, देहरादून