- इस साल आरटीओ को करीब 30 हजार ग्रीन कार्ड बनने की उम्मीद

देहरादून, 4 अप्रैल (ब्यूरो) :
आरटीओ के अनुसार बीते साल की अपेक्षा इस साल ज्यादा ग्रीन कार्ड बनने की उम्मीद है। ये ग्रीन कार्ड इस यात्रा सीजन नवम्बर तक वैलिड होंगे। जिसे देखते हुए तैयारी कर ली गई है। पिछले साल कुल 25,588 ग्रीन कार्ड जारी हुए थे, जो इस साल लगभग 30,000 से ज्यादा कार्ड बनने की उम्मीद है। आरटीओ की ओर से ग्रीन कार्ड बनाने के लिए ऑनलाइन साइट की सुविधा भी दी जा रही है। जिससे आसानी से घर बैठे ग्रीन कार्ड बनाये जा सके।

इस तरह कर सकेंगे आवेदन
ग्रीन कार्ड बनाने के लिए प्रदेश समेत अन्य राज्यों के वाहन स्वामी को परिवहन विभाग की साइट पर जाकर लॉगिन करना होगा। इसके अलावा सारथी की वेबसाइट पर भी जाकर लॉगिन कर सकेंगे। वेबसाइट पर जाकर ग्रीन कार्ड को क्लिक करें। सभी डॉक्यूमेंट को अपलोड कर फीस जमा करें। इसके बाद वाहनों को ऋषिकेश व हरिद्वार में चैक करा सकेंगे।

ये होगी जांच
ऑनलाइन डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद एक ग्रीन कार्ड जारी किया जाता है। जिसमें उनके फिटनेस प्रमाणपत्र, रूट परमिट, कर जमा प्रमाणपत्र, बीमा प्रमाणपत्र और ड्राइविंग लाइसेंस की जांच होनी जरुरी है। इसके बाद ही आरटीओ की ओर से से ग्रीन कार्ड जारी किया जाएगा।

बार-बार नहीं बनवाना होगा
आरटीओ में पहले की भांति बार-बार एक यात्रा सीजन में ग्रीन कार्ड बनाने की जरूरत नहीं होगी। एक बार ग्रीन कार्ड बनाने के बाद ये पूरे यात्रा सीजन नवम्बर तक वैलिड होगा। हालांकि, ग्रीन कार्ड फटने और डैमेज होने पर नया ग्रीन कार्ड बनाना होगा। आरटीओ के अनुसार डैमेज होने पर उसकी कॉपी नहीं मिल पाएगी।

इतने यात्री आने की उम्मीद
2022 - 43 लाख यात्री
2023 - 56 लाख
2024 - अनुमानित 70 से 75 लाख यात्रियों की उम्मीद

वाईफाई से लैस होंगे चैक पोस्ट
आरटीओ के अुनसार चारधाम यात्रा मार्ग पर चैकपोस्ट पर वाईफाई की सुविधा मौजूद रहेंगी। यहां पब्लिक को वॉशरूम समेत तमाम सुविधा मिल सकेगी। वाईफाई के माध्यम से वाहनों के डॉक्यूमेंट भी आसानी से चैक हो सकेंगे। जिसके बाद यहां ट्रिप कार्ड इश्यू किए जाएंगे।

आरटीओ की ये तैयारी
-बाईपास पर रोजाना 7 एक्स्ट्रा टीम की जा रही तैनात
-प्राइवेट गाड़ी के कागज पूरे।
-गुड्स वाहन पर सवारियां तो नहीं ले जा रहे ड्राइवर
-हर चैक पोस्ट में बनेगा वाईफाई पोस्ट।
-बुजुर्ग यात्रियों का होगा हेल्थ चैकअप।
-सभी चैकपोस्ट पर परिवहन विभाग की टीम रहेगी तैनात
-बसें तुरंत मिले इसके लिए तैनात रहेगी टीम।

कॉमर्शियल के लिए ट्रिप कार्ड
कॉमर्शियल गाड़ियों के ऑपरेटरों को ट्रिप कार्ड प्राप्त करने के लिए कुल यात्रियों, उनके मोबाइल नंबर और अन्य आवश्यक विवरणों के बारे में जानकारी देनी जरूरी होगी। उनके ग्रीन कार्ड जारी करने के बाद उनका ट्रिप कार्ड जारी किया जा रहा है।

वर्जन -
चारधाम यात्रा के लिए आज से ग्रीन कार्ड बनाने के लिए आवेदन शुरू हो जाएंगे। सभी डॉक्यूमेंट अपलोड करना आवश्यक है। विभाग को इस साल 30 हजार ग्रीन कार्ड बनने की उम्मीद है। यात्रियों की सुरक्षा से लेकर जांच तक के लिए आरटीओ की ओर से पूरी तैयारी कर ली गई है।
सुनील कुमार, आरटीओ प्रशासन, देहरादून

dehradun@inext.co.in