देहरादून (ब्यूरो) परियोजना के उप कार्यक्रम निदेशक संजय तिवारी ने बताया कि दिसंबर 2021 में प्रधानमंत्री के द्वारा शिलान्यासित परियोजनाओं का धरातलीय सर्वेक्षण और अन्य डिजाईनिंग के कार्यों के बाद अप्रैल 2022 से ग्राउंड पर कार्य शुरू कर दिया था। दून के बंजारावाला व मोथरोवाला में 132 किमी टारगेट सापेक्ष 110 किमी। पेयजल नेटवर्क बिछा दिया है। जिसमें 7718 घरेलू पेयजल संयोजन पूरे कर लिए गए हैं। 5990 किलो लीटर के 5 टैंकों का निर्माण चल रहा है।

228 किमी। सीवर लाइन डाली
इसके अलावा बंजारावाला, मोथरोवाला के साथ ही यमुना कालोनी, देहराखास, रिंगरोड, नत्थनपुर, मोहकमपुर, मिंयावाला, हर्रावाला क्षेत्रों में टारगेट के 262 किमी में से 228 किमी सीवरेज नेटवर्क बिछा दिया गया है। 18500 घरेलू सीवरेज संयोजन पूरे किए जा चुके हैं। इसके अतिरिक्त दौड़वाला में 11 एमएलडी और नकरौंदा में 18 एमएलडी क्षमता के सीवेज शोधन संयंत्र (एसटीपी) का कार्य 50 प्रतिशत तक पूर्ण किया जा चुका है।

190 किमी। सड़क की गई सुचारू
डेवलपमेंट कार्य वाले एरियाज में अब तक कुल 190 किमी। सड़कों का सुदृढ़ीकरण कर पूर्णतया आवागमन हेतु सुचारू किया जा चुका है। उप कार्यक्रम निदेशक संजय तिवारी ने बताया कि परियोजना की अवधि जून 2025 है, लेकिन प्रयास है कि परियोजना को टाइम लाइन से पहले पूरा किया जाए।
dehradun@inext.co.in