देहरादून (ब्यूरो) एस्ट्रो टूरिज्म कंपनी स्टारस्केप्स के साथ मिलकर नक्षत्र सभा-2024 के शुभारंभ अवसर पर जनसमूह को संबोधित करते हुए स्टारस्केप्स के निदेशक रामाशीष रे ने कहा कि यह देश का पहला कैंपेन है, जिसकी शुरुआत एस्ट्रो टूरिज्म को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उत्तराखंड से की गई है। नक्षत्र सभा के उद्घाटन पर दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ। प्रभास पांडे, प्रैक्टिस स्कूल ऑफ इंजीनियङ्क्षरग से सहायक प्रोफेसर आकाश सिन्हा, शिवनाडर यूनिवर्सिटी से डॉ टीवी वेंकटेश्वरन और पर्यटन वित्त निदेशक एस पंत मौजूद रहे।

कई रोचक गतिविधियां होंगी
3 दिवसीय आयोजन में तारों को देखने के अलावा विशेष सौर अवलोकन, एस्ट्रोफोटोग्राफी प्रतियोगिता, खुले आसमान पर सितारों तले कैङ्क्षम्पग जैसी कई रोचक गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। रामाशीष रे ने बताया कि नक्षत्र सभा का आयोजन 2025 के मध्य तक जारी रहेगा और पूरे प्रदेश के विभिन्न इलाकों में इसके कार्यक्रम होंगे। इसके अंतर्गत उत्तरकाशी, पिथौरागढ़, नैनीताल, चमोली जिलों में डार्क स्काई की संभावना वाली कई साइट्स पर एक्सपट््र्स के साथ सेमीनार और वेबिनार भी आयोजित किए जाएंगे।

ब्रह्मïांड के सौंदर्य का दर्शन
नक्षत्र सभा के माध्यम से दुनियाभर के खगोल विज्ञान के शौकीनों, एडवेंचर प्रेमियों और ट्रैवलर्स को ब्रह्मांड के सौंदर्य का दर्शन करने का अवसर मिलेगा। कैम्पेन के माध्यम से स्थानीय युवाओं को प्रशिक्षण और कौशल विकास का अवसर मिलेगा। इससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी। साथ ही यह पहल समूचे उत्तराखंड में डार्क स्काई को सुरक्षित करने और डार्क स्काई सरंक्षण प्रयासों को प्रोत्साहन देने के लिए एंबेसडर तैयार करने पर भी •ाोर देगी। स्टास्केप्स कंपनी स्थानीय समुदायों के अलावा ट्रैवल एवं टूरिज्म पार्टनर्स के साथ भी सक्रियतापूर्वक सहयोग करेगी। होमस्टे कम्युनिटी को भी ट्रेङ्क्षनग और सपोर्ट प्रदान किया जाएगा।


एस्ट्रो टूरिज्म को मिलेगा बढ़ावा
पर्यटन सचिव सचिन कुर्वे ने बताया कि नक्षत्र सभा के जरिए हम प्रदेश को प्रीमियम एस्ट्रो टूरिज्म डेस्टिनेशन के तौर पर स्थापित करने के साथ-साथ जमीनी स्तर पर दक्षता और समुदायों को भी तैयार कर रहे हैं। विशेष उपकरणों की मदद से स्टारगेङ्क्षजग प्रतिभागियों को कई तरह के विशिष्ट उपकरण और प्रशिक्षित गाइड्स की सुविधा दी जाएगी। जिनकी मदद से वह तारों को देख सकते हैं और अन्य नक्षत्रों को भी देख सकेंगे। एरीज के निदेशक डॉ। दीपांकर बनर्जी ने कहा कि एस्ट्रो टूरिज्म उन पर्यटकों को आकर्षित करेगा जो इसमें रुचि रखते हैं। कहा कि एस्ट्रोनॉमी को आगे बढाने के लिए यह इवेंट बहुत अहम साबित होगा। उन्होंने कहा कि जॉर्ज एवरेस्ट एक बहुत च्च्छा डेस्टिनेशन है। जहां से रात के कार्यक्रमों को बहुत सुविधाजनक रूप से आयोजित किया जा सकता है।

dehradun@inext.co.in