कई रुट्स किए गए डायवर्ट

दरअसल, संडे को परेड ग्राउंड में गणतंत्र दिवस का समारोह आयोजित होना प्रस्तावित है, जिसके लिए पुलिस ने अभी से तैयारियां पूरी कर ली हैं। समारोह में कोई व्यवधान न हो इसके लिए कई मार्ग पर यातायात डायवर्ट किया गया है। परेड ग्राउंड को जाने वाले मार्गों पर सुरक्षा की दृष्टि से बैरिगेडिंग लगाए गए हैं। समारोह का आनंद लेने पहुंचने वाले लोगों के वाहनों के पार्किंग के लिए कई स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है।

सुरक्षा को लेकर बैरिगेडिंग टाइट

एसएसपी केवल खुराना ने बताया कि गणतंत्र दिवस पर परेड ग्र्राउंड में आयोजित होने वाले समारोह की सुरक्षा को लेकर फालतू लाइन सुभाष मार्ग, रोजगार तिराह, दर्शनलाल चौक, डूंगा हाउस, कनक चौक व कॉन्वेंट पर बैरिगेडिंग लगाई जाएगी, जहां पर पुलिस बल तैनात रहेगा, जो संदिग्ध लोगों पर विशेष नजर रखेगा। इसके अलावा समारोह में हिस्सा लेने आने वाले लोगों के वाहनों की पार्किंग के लिए रेंजर्स ग्र्राउंड, पवेलियन ग्र्राउंड व मंगलादेवी इंटर कॉलेज में पार्किंग की व्यवस्था की गई है।

बस रूट डायवर्ट

1. परेड ग्र्राउंड से चलने वाली कैंट राजपुर मार्ग पर चलने वाली बस सेवा राजपुर मार्ग ओरिएंट चौक स्थित पेट्रोल पंप के पास से संचालित होगी।

2. क्लेमनटाउन से राजपुर, कुठालगेट चलने वाली बस सेवा पंत मार्ग लैैंसडॉन चौक की तरफ से न जाकर घंटाघर होते हुए राजपुर मार्ग कुठालगेट की तरफ जाएगी। वापसी का रूट भी यही रहेगा।

3. रायपुर मार्ग की बस सेवा चूना भïट्टा राजपुर रोड से संचालित होगी और सर्वे चौक पर सवारी उतार कर वापस जाएंगी।

विक्रम डायवर्ट

-विक्रम नंबर तीन : उक्त रूट पर चलने वाले विक्रम गणतंत्र दिवस की समाप्ति तक दर्शनलाल चौक तक ही आ सकेंगे। इन्हें दर्शनलाल चौक से फालतू लाइन त्रिमूर्ति चौक की तरफ डायवर्ट कर वापस भेजा जाएगा।

-विक्रम नंबर पांच : इस रूट पर चलने वाले विक्रम केवल दर्शनलाल चौक तक ही आ सकेंगे, इन्हें दर्शनलाल चौक से प्रिंस चौक होते ही पटेलनगर की तरफ वापिस भेजा जाएगा।

-विक्रम नंबर आठ : इस रूट के विक्रम भी दर्शनलाल चौक तक ही आ पाएंगे। इन्हें दर्शनलाल चौक से प्रिंस चौक होते ही कांवली रोड की तरफ भेजा जाएगा।

-विक्रम नंबर दो : इस रूट पर चलने वाले विक्रम पंत मार्ग स्थित विक्रम स्टॉप से संचालित नहीं किए जाएंगे। गणतंत्र दिवस समारोह के संपन्न होने तक विक्रम केवल सर्वे चौक स्थित रोटरी तक ही आ सकेंगे। सर्वे चौक पर सवारी उतारने के बाद इन्हें वापस रायपुर की तरफ भेजा जाएगा।

सुबह साढ़े दस बजे होगा ध्वजारोहाण

गणतंत्र दिवस पर परेड ग्र्राउंड में आयोजित होने वाले समारोह को लेकर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को कार्यभार सौंप दिया है। डीएम बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने बताया कि गणतंत्र दिवस पर परेड ग्र्राउंड में सुबह साढ़े दस बजे ध्वाजारोहण किया जाएगा। अपर जिलाधिकारी हरक सिंह रावत कार्यक्रम के दौरान मंच की संपूर्ण व्यवस्था बनाए रखेंगे। उनके साथ तैनात अन्य अधिकारी उनके आदेशों का पालन करेंगे।