- शिक्षा निदेशालय में पिछले 14 दिनों से जारी है धरना

DEHRADUN: प्राइमरी स्कूलों में सहायक अध्यापक पदों पर डीएलएड को भी भर्ती परीक्षा में शामिल करते हुए नए सिरे से तैनाती प्रक्रिया शुरू करने के हाईकोर्ट की एकल पीठ के आदेश से प्रभावित क्क्भ्म् बीएड टीईटी चयनित चौदह दिनों से शिक्षा निदेशालय में धरने पर बैठे हैं। उनका कहना है कि शिक्षा विभाग इस मामले में संयुक्त पीठ में अपील करे और स्थगन आदेश कराने की कोशिश करे ताकि उनका भविष्य बच सके।

विद्यालयी शिक्षा निदेशालय में धरने पर बैठे बीएड-टीईटी चयनित शिक्षक मोर्चा ने कहा कि तैनाती के बाद सभी शिक्षक पूर्व में कर रहे रोजगार भी छोड़ चुके हैं। इससे उनके सामने भारी आर्थिक संकट पैदा हो गया है। उन्होंने कहा कि दो माह से वे सीएम से लेकर विभाग के तमाम अधिकारियों से गुहार लगा चुके हैं, लेकिन कोई लाभ नहीं हुआ। मोर्चा के अध्यक्ष संतोष कुमार ने कहा कि क्क्भ्म् परिवारों के सामने भरण पोषण का संकट खड़ा हो गया है। विभाग इस मामले में एकल पीठ के आदेश पर संयुक्त पीठ में अपील कर उनका भविष्य सुरक्षित कर सकता है। महिला अध्यक्षा मंजू शर्मा ने कहा कि इन परिवारों के सामने बच्चों की फीस तक जमा करने का संकट है। उन्होंने विभाग से गुहार लगाई कि जल्द इस मामले में संयुक्त पीठ में अपील करें। इस मौके पर हेम उपाध्याय, प्रकाश खैनाल, प्रदीप पाठक, आशा राणा, संगीता जुगरान, सुभूति, सीमा देलवी, अनुपमा, लता, रजनी चौहान, बुद्धि सिंह, गोविंद, हरवीर, सुनीता, किरनबाला, गीता आदि मौजूद थे।