- 24 सितंबर को दून की सड़कों पर नजर आएगा साइकिल प्रेमियों का कारवां

देहरादून (ब्यूरो): अब जब, भागमभाग जिंदगी में लोगों के पास मॉडर्न गाडिय़ां आ गई हैं, उसके बावजूद साइकिल हेल्दी, फिटनेस और सेहद के लिए बेहद लाभकारी हैं। यही वजह है कि दैनिक जागरण आई नेक्स्ट का बाइकथॉन साइकिल से जुड़ी यादों को ताजा कर देता है। ये आयोजन लोगों का नजरिया बदलने के लिए मजूबर कर देता है। तो आप भी हो जाएं तैयार। आगामी 24 सितंबर को दून के पुलिस लाइन ग्राउंड में आयोजित होने वाले बाइकथॉन में रजिस्ट्रेशन के लिए। अगर आपने रजिस्ट्रेशन नहीं किया है तो अब आज से ही अपना रजिस्ट्रेशन सुनिश्चित कर लें और इस खास एक्टिविटी के लिए जोश और जज्बे के साथ शिरकत करने में नहीं चूकें।

दूनाइट्स बोले, बाइकथॉन कर देता है रिचार्ज
इस वर्ष की विदाई के महज तीन से साढ़े तीन माह बाकी रह गए हैं। भागती दौड़ती जिंदगी में कई बार रफ्तार भी धीमी पड़ जाती है। लेकिन, बाइकथॉन मानो लोगों को रिचार्ज कर देता है। ये हम नहीं, बल्कि दून के लोग भी कह रहे हैं। इस आयोजन से लोगों की साइकिल की सवारी याद आने लग जाती है। द्रोणनगरी के लोगों का कहना है कि साइकिलिंग के लिए बाइकथॉन जैसे आयोजन साइकिल की याद ताजा कर देते हैं। साइकिलिंग के दौरान लोगों को करीब से जोड़ता है।

साइकिलिंग स्ट्रेस का अचूक ब्रह्मास्त्र
सीनियर साइकोलॉजिस्ट डॉ। मुकुल शर्मा कहते हैं कि साइकिलिंग मानसिक शांति का और किसी भी स्ट्रेस से बचने का अमूल्य और अचूक ब्रह्मास्त्र है। अगर कोई भी व्यक्ति लगातार साइकिल को चलता है तो करीब 40 परसेंट तक उसको डिसऑर्डर फेयर फोबियस एंग्जायटी डिप्रेशन नहीं हो सकता। कारण, साइकिल चलाने से शरीर के साथ ही दिमाग भी लगातार ज्यादा गति से काम करता है। साइकोलॉजिकल इश्यूज और लाइफस्टाइल इश्यूज होने की संभावना बेहद कम हो जाती है। सइकिलिस्ट सुबह शाम शुद्ध हवा में साइकिलिंग के दौरान खुद को हेल्दी और फिटनेस होने जैसा फील करता है। जाहिर है कि साइकिल लाइफ के कितना बेनिफिशियरी है, इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है।

माई फ साइकिल
उत्तराखंड जल विद्युत निगम में जनसंपर्क अधिकारी के पद पर बिमल डबराल बचपन से ही साइकिल चलाने के शौकीन रहे हैं। हालांकि, कुछ समय के लिए उनसे बीच में साइकिलिंग छूट गई। लेकिन, उन्होंने 2019 में माउंटेन बाइकिंग शुरू की। इस दौरान एक दिन में 20 किमी का साइकिल सफर शुरू करने के बाद वे एक ही दिन में 200 किमी से ऊपर की साइकिलिंग करने लगे। अब तो वे साइकिल राइडिंग 250 किलोमीटर से ज्यादा भी कर लते हैं। उनका कहना है कि साइकिलिंग खास अनुभव देता है। साइकिल का यूज न केवल हमें फिजिकल और मेंटल तौर पर फिट रखता ही है। बल्कि, यह हमारी प्रकृति और पर्यावरण संरक्षण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उनका कहना है कि अगर ढूंढा जाए तो उत्तराखंड में भी विश्वस्तरीय साइकिल कॉम्पिटीशन के लिए ऑफ-रोड ट्रैक उपलब्ध हो सकते हैं। फुटपाथ की तरह ही यदि सड़कों पर साईकिल के लिए भी अलग से ट्रैक बन जाएं तो कई लोग ऑफिस व अन्य कार्यों के लिए साईकिल का ज्यादा से ज्यादा यूज करने लगेंगे। पिछले 15 वर्षों से दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की ओर से बाइकथॉन का आयेाजन किया जा रहा है। हकीकत में यह काबिलेतारीफ है।

बाइकथॉन पर एक नजर
वैन्यू
रेसकोर्स पुलिस लाइन

डेट
24 सितंबर

टाइम
सुबह 6.30

नॉलेज पार्टनर
-साईंग्रेस एकेडमी इंटरनेशनल
-हिल फाउंडेशन ग्रुप ऑफ एजुकेशन
-डीपीसी डायग्नोस्टिक

रजिस्ट्रेशन काउंटर्स
-दैनिक जागरण ऑफिस, पटेनलनगर
-न्यू नरूला साइकिल वक्र्स

हमें हर बार दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की बाइकथॉन का इंतजार भी रहता है। इस बार भी हमारी पूरी तैयारी है। कोशिश है कि हमारी फैमिली से इस महत्वपूर्ण आयोजन में दादा से लेकर परपोता तक यानि चार पीढिय़ों के साइकिलिस्ट शामिल हों।
-मोहित दुग्गल, साइकिलिस्ट

हमें इस बार भी बाइकथॉन का इंतजार था। अबकी बार भी हम इस इवेंट में पूरे जोश के साथ शामिल होंगे। ऐसे इवेंट साइकिल की सवारी की याद दिलाते हैं। इस दिन दून की सड़कों पर साइकिल के प्रति खास अहसास महसूस होने लगता है।
-अखिलेश राय

दैनिक जागरण आई नेक्स्ट को ऐसे आयोजन के लिए बेहद शुक्रिया। लगातार पिछले 15 सालों से दून सिटी में बाइकथॉन जैसा आयोजन देखने को मिलता है। एक दिन मानो साइकिल प्रेमी साइकिल के लिए समर्पित कर लेते हैं। बस हमें भी इसी दिन का इंतजार बाकी है।
-दिनेश कुमार

दून का साइकिल की सवारी के प्रति पुराना इतिहास रहा है। लेकिन, कुछ कारणों से दून में साइकिल की राइडिंग मिड सिटी में कम होने के बजाय आउटर इलाकों में ज्यादा नजर आता है। लेकिन, बाइकथॉन हर वर्ष साइकिल के प्रति उत्साह बढ़ाता है।
-इंद्रेश अरोड़ा

साइकिल न केवल स्वस्थ्य शरीर के लिए लाभकारी है। बल्कि, आपके शहर व पर्यावरण के लिए भी बेहद यूजफुल है। साइकिल के प्रति दैनिक जागरण का हर वर्ष होने वाला ये आयोजन यादगार रहता है। इसके लिए दैनिक जागरण आई नेक्स्ट परिवार का आभार।
-नारायण सरकार

हेल्दी लाइफ, फिटनेस और डिजीज फ्री, यही साइकिलिंग का फायदा है। हर बार की तरह इस बार भी दैनिक जागरण आई नेक्स्ट के बाइकथॉन के लिए दून के तमाम साइकिल प्रेमी बिल्कुल तैयारी पर हैं। जब, शहर के तमाम चौक चौराहों पर साइकिलिस्ट नजर आएंगे और दून को पोल्यूशन फ्री बनाने का संकल्प लेंगे।
-केवल सिंह
dehradun@inext.co.in