- वार्डों में एनएमसी मानकों के अनुरूप तैनात होंगे चतुर्थ श्रेणी कार्मिक

देहरादून (ब्यूरो): इसके साथ ही तमाम वार्डों में चतुर्थ श्रेणी कार्मिकों की तैनाती एनएमसी मानकों के अनुसार की जाएगी। मेडिकल कॉलेजों में स्टूडेंट्स को ऑनलाइन माध्यम से पुस्तकें उपलब्ध कराने के लिये शीघ्र ही ई-ग्रंथालय की सुविधा शुरू की जायेगी।

मरीजों को 24 घंटे वार्ड ब्वॉय की सेवा
चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री डॉ। धन सिंह रावत ने मंडे को दून मेडिकल कॉलेज में सभी मेडिकल कॉलेजों के प्राचार्यों के साथ समीक्षा बैठक की। जिसमें मेडिकल कॉलेजों से संबद्ध हॉस्पिटलों में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिये आउटसोर्स सेवाएं लेने का फैसला लिया गया। इसके लिये चिकित्सा शिक्षा निदेशालय प्रस्ताव तैयार कर शासन को उपलब्ध करायेगा। इसके बाद शासन की अनुमति के बाद सभी मेडिकल कॉलेज सफाई व्यवस्था के लिये आउटसोर्स सेवाएं ले सकेंगे। ऐसे ही संबद्ध हॉस्पिटलों के सभी वार्डों में एनएमसी मानकों के अनुरूप चतुर्थ श्रेणी कार्मिकों की तैनाती सुनिश्चित की जायेगी। जिससे कॉलेजों में आने वाले सभी मरीजों को 24 घंटे वार्ड ब्वाय की सेवा उपलब्ध हो सके।

स्वास्थ्य मंत्री ने दिए निर्देश
-मेडिकल की पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स के बेहतर लेखकों के पाठ्य पुस्तकों व रिसर्च पेपर्स को ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध होगी।
-मेडिकल कॉलेजों में शीघ्र ई-ग्रंथालय की सुविधा भी उपलब्ध कराई जायेगी।
-मेडिकल एजुकेशन डायरेक्ट्रेट को शीघ्र ई-ग्रंथालय की सेवाएं उपलब्ध कराने के निर्देश
-इसकी शुरुआत भी इसी सत्र के शुरू कर दी जाएगाी।
-पिथौरागढ़, हल्द्वानी, अल्मोड़ा, हरिद्वार, श्रीनगर व दून मेडिकल कॉलेजों में चल रहे निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश
-मेडिकल छात्रों के हॉस्टल्स में सफाई से लेकर बेहतर पढ़ाई का माहौल उपलब्ध कराने को भी कहा।
dehradun@inext.co.in