- देहरादून, नैनीताल और पौड़ी में आज भारी से भारी बारिश का अलर्ट

DEHRADUN: बारिश ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। पिथौरागढ़ के मुनस्यारी में शनिवार रात बादल फटने से जबरदस्त नुकसान हुआ है। गोरी नदी के उफान में पांच मकान बह गए। हालांकि हादसे में किसी की जान नहीं गई। प्रभावित परिवारों ने रिश्तेदारों के यहां शरण ली है। चीन सीमा को जोड़ने वाले तीनों मार्ग बंद हो गए हैं। इसके अलावा जिले की मदकोट क्षेत्र में मंदाकिनी नदी भी विकराल रू प ले चुकी है। मुनस्यारी के पास दस हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित कुमाऊं मंडल विकास निगम के पर्यटक आवास गृह की दीवार क्षतिग्रस्त हो गई। ऐसे में यहां काम करने वाले कर्मियों ने गुफा में रात बिताई। धापा गांव में भारी बारिश से गांव में ही नाले बहने लगे। इस दौरान एक पांच साल का बच्चा मां से हाथ छूट जाने के कारण घर में घुसे नाले में बह गया। गनीमत रही कि नाले में सड़क से होते हुए एक खेत में बने छोटे गड्ढे में गिर जाने वह सुरक्षित बच गया। इधर गढ़वाल मंडल में कुमाऊं की अपेक्षा राहत है। चमोली जिले में पीपलकोटी के पास बदरीनाथ हाईवे पर भी 17 घंटे बाद आवाजाही बहाल हो सकी। सड़क शनिवार रात 11 बजे से बंद थी। मौसम विभाग ने सोमवार के लिए देहरादून, पौड़ी और नैनीताल में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।