-ऋषिकेश से 12 लाख की ज्वेलरी के साथ पुलिस ने 2 आरोपियों को दबोचा
-एक आरोपी हत्या के मामले में काट रहा सजा, मिली है जमानत

देहरादून (ब्यूरो): अरेस्ट किए गए आरोपियों में से एक हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहा है और जमानत पर जेल से बाहर आया है। जबकि, अन्य आरोपीपूर्व में भी चोरी के आरोपी में जेल जा चुका है।

सुप्रिया घूमने गई, चोरों से हाथ साफ किया
पुलिस के अनुसार 24 जून को सुप्रिया बिष्ट टिहरी विस्थापित कॉलोनी लक्कड़ घाट रोड श्यामपुर ऋषिकेश ने शिकायत दर्ज कराई थी। कहा था कि वह अपने परिवार समेत गंगोत्री उत्तरकाशी घूमने के लिए गई थी। 25 जून को उनकी सहेली द्वारा उन्हें फोन कर घर के ताले टूटे होने के बारे में जानकारी दी थी। उसके बाद जब वह वापस लौटी तो उनके घर के ताले टूटे हुए थे। घर के अंदर का समान बिखरा पडा था। आरोप थे कि अज्ञात चोर उनके घर से उनके, उनकी बहन के सोने व हीरे की ज्वेलरी के साथ पांच हजार रुपए चोरी कर ले गए थे। तहरीर के बाद ऋषिकेश में केस दर्ज हुआ। इसके बाद पुलिस ने अपनी पड़ताल शुरू की। एसएसपी के अनुसार प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश व प्रभारी एसओजी देहात के नेतृत्व में कई टीमें गठित की गई।

सीसीटीवी फुटेज से चोरों तक पहुंची पुलिस
टीमों ने कई सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया। घर के आसपास रहने वाले लोगों से पूछताछ की। पूर्व में इस प्रकार की घटनाओं में संलिप्त आरोपियों के बारे में जानकारी जुटाई और फिजिकल वैरीफिकेशन किया। लेकिन, इस बीच पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में विक्रांता बाइक पर सवार दो संदिग्धों का सुराग मिला। इसके बाद पुलिस ने मुखबिर एक्टिव किया। पड़ताल में पुलिस को पता चला कि चोरी करने वाले जिन आरोपियों ने जो विक्रांत बाइक का यूज किया था। ऐसी ही एक बाइक पूर्व में चोरी के आरोप में पकड़े गये एक आरोपी के पास है और वह हरिद्वार बहादराबाद का रहने वाला है। इस दौरान 11 जुलाई को मुखबिर की सूचना पर ग्राम बौग्लां बहादराबाद हरिद्वार के पास से दो अभियुक्तों को घटना शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से ज्वेलरी, यूज की गई मोटरसाइकिल भी बरामद की गई। गिरफ्तार आरोपी किरनपाल उर्फ रिंकू ज्वालापुर हरिद्वार व विजेन्द्र सलोनीपीर माजरा थाना देवबंद सहारनपुर यूपी निवासी बताया गया है।

ऋषिकेश में है आरोपी का ससुराल
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि दोनों नशे के आदी हैं। उनके पास कोई काम धंधा नहीं था। जिस कारण वे अपनी जरूरतें पूरी नहीं कर पा रहे थे। आरोपी किरनपाल ने पुलिस को बताया कि उसका ससुराल ऋषिकेश में है। जिस कारण उसका ऋषिकेश आना-जाना लगा रहता है। इसी दौरान वे बंद घरों की रेकी करता था। इसके बाद रात में चोरी की सेंधमारी करता था।

औने-पौने दाम पर बेच दी ज्वेलरी
आरोपी ने बताया कि 24 जून को वह शाम के समय अपने साथी के साथ विक्रांता मोटर साइकिल से बहादराबाद से ऋषिकेश आया था। शाम को विस्थापित कॉलोनी में घूमते समय घर के बाहर गेट पर ताला लगा हुआ देखा। उसके बाद घर की रेकी की और रात में मौका पाते ही पहले से रखे सरिया के टुकड़ों से दरवाजों के लॉक तोड़े। उसके बाद घर से ज्वेलरी व नगदी लेकर वापस घर बहादराबाद रवाना हो गए। इस दौरान कुछ ज्वेलरी औने-पौने दाम में बेचकर नशे का शौक पूरा किया। दोनों आरोपी वर्ष 2019 में भी चोरी के आरोप में ऋषिकेश से जेल जा चुके हैं। जबकि, आरोपी विजेंद्र हरिद्वार से हत्या के मामले उम्र कैद की सजा काट रहा है और हाल में जमानत पर बाहर आया हुआ था।
dehradun@inext.co.in