-राज्य में 8 चीनी मिलों में पांच सार्वजनिक व तीन निजी क्षेत्र की

>DEHRADUN:सीएम हरीश रावत ने पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर उत्तराखंड की चीनी मिलों के लिए केंद्र से ख्00 करोड़ का सॉफ्ट लोन उपलब्ध करवाने का आग्रह किया है। पीएम को लिखे पत्र में सीएम ने पीएम को अवगत कराया है कि राज्य में 8 चीनी मिलें हैं। जिनमें से भ् मिलें सार्वजनिक व सहकारी क्षेत्र की और तीन निजी क्षेत्र की हैं।

अभी भी ख्क्म्.8म् करोड़ रुपए का भुगतान बाकी

राज्य में चीनी मिलों ने पिराई सीजन ख्0क्भ्-क्म् में कुल ख्8.फ्7 लाख मीट्रिक टन गन्ने की पिराई की और ख्.7फ् लाख मीट्रिक टन चीनी का उत्पादन किया गया। इस सीजन में गन्ना किसानों का कुल देय भुगतान 790.भ्7 करोड़ रुपए था। राज्य सरकार द्वारा चीनी मिलों को साफ्ट लोन व विभिन्न प्रकार की रियायतें उपलब्ध करवाईं गईं। चीनी मिलों द्वारा भ्7फ्.7क्करोड़ का भुगतान किसानों को किया जा चुका है, लेकिन अभी भी ख्क्म्.8म् करोड़ रुपए का भुगतान किया जाना बाकी है। सीएम ने कहा है कि करीब क् लाख 7भ् हजार से अधिक गन्ना किसान उत्तराखंड की चीनी मिलों से जुड़े हुए हैं। सीएम ने कहा है कि वित्तीय संकट के चलते गन्ना मिलें अपने मरम्मत व रख-रखाव कार्य करने में सक्षम नहीं रहेंगी। जिसका नुकसान अगले पिराई सीजन ख्0क्म्-क्7 पर भी पड़ेगा। ऐसे में केंद्र सरकार ख्00 करोड़ रुपए का सॉफ्ट लोन उपलब्ध करवाए।