देहरादून (ब्यूरो) ट्यूजडे को सीएम सचिवालय में राज्य सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक ली। इस दौरान अधिकारियों को दिए कि रोड एक्सीडेंट्स को नियंत्रित करने के लिए प्रभावी प्रयास किए जाएं। राज्य के सभी चिह्नित मार्गों पर क्रैश बैरियर के बाकी काम पूरी गुणवत्ता के साथ चारधाम यात्रा से पहले पूरे किए जाने के लिए कहा। इसके अलावा सीएम ने ब्लैक स्पॉट का नियमित रूप से सड़क सुरक्षा ऑडिट किए जाने के साथ ही राज्य के पर्यटक स्थलों के आसपास, जहां वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था की गई है, वहां वाहन चालकों के लिए डोरमेट्री की व्यवस्था भी की जाए।

इन पर सख्ती के निर्देश
-बिना लाइसेंस के वाहन चलाने
-नशे में वाहन चलाना
-ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन

हादसों पर लगाम लगाने के हों प्रयास
सीएम ने कहा है कि जिन कारणों से सड़क दुघर्टनाएं अधिक हो रही हैं, इन्हें रोकने के लिए प्रभावी वर्कप्लान बनाया जाए। चिह्नित मार्गों पर क्रैश बैरियर के कार्यों की धीमी प्रगति पर सीएम ने नाराजगी जताई। साफ कहा कि जन सुरक्षा से संबंधित ऐसे महत्वपूर्ण कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सीएम ने ये भी निर्देश दिए कि जिन स्थानों पर रोड एक्सीडेंट्स ज्यादा हो रही हैं। वे अभी तक चिह्नित नहीं हुए हैं। सभी डीएम जल्द ही ऐसे स्थलों को चिह्नित कर लें। सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए लघु फिल्में बनाकर व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जाए। स्कूलों में सड़क सुरक्षा से संबंधित जागरूकता की जानकारी को पाठ्यक्रम में शामिल किया जाए।

बैठक में दी गई जानकारी
-स्टेट में 165 ब्लैक स्पॉट चिह्नित
-इमनें 129 को सुधारा गया
-बाकी 29 के सुधारीकरण की कार्रवाई गतिमान।
-43 ब्लैक स्पॉट ऐसे, जिनमें सुधार के बाद कोई एक्सीडेंट्स नहीं।

की जा रही चिल्ड्रन पार्कों की स्थापना
बताया गया कि रोड सेफ्टी अवेयरनेस के लिए परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा पर आधारित 52 हजार पुस्तकें शिक्षा विभाग को उपलब्ध कराई गई हैं। जिलों में चिल्ड्रन ट्रैफिक पार्कों की स्थापना की जा रही है।

dehradun@inext.co.in