- कांग्रेसियों ने जनहित के मुद्दों पर सरकार को निर्देशित करने का किया आग्रह

DEHRADUN: प्रदेश कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने तमाम समस्याओं को लेकर वेडनसडे को राज्यपाल बेबी रानी मौर्या से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल का ध्यान आकर्षित करते हुए संवैधानिक संरक्षक होने के नाते जनहित के मुद्दों पर सरकार को निर्देशित करने का आग्रह किया।

प्रदेश में बढ़ रही बेरोजगारी

राज्यपाल से मुलाकात के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन भी सौंपा। जिसमें महंगाई के कारण तीन व्यापारियों की आत्महत्या, गन्ना किसानों का बकाया भुगतान, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, जिला विकास प्राधिकरण, लॉ-एन-ऑर्डर, टीएचडीसी, भू-अध्यादेश व एनसीसी एकेडमी का जिक्र किया। कहा, बेरोजगारी बढ़ रही है। किसी भी विभाग में भर्ती नहीं खुल पाई है। राज्य में जिला विकास प्राधिकरण से जनता में आक्रोश है। जबकि लूटपाट, चोरी, डकैती, बलात्कार जैसी घटनाओं से लॉ-एन-ऑर्डर व्यवस्था चरमरा गई है। टीएचडीसी का मैनेजमेंट दूसरे संस्थान को सौंपा जा रहा है। ऐसे ही टिहरी जनपद के ब्लॉक देवप्रयाग से एनसीसी एकेडमी शिफ्ट की जा रही है। ज्ञापन देने वालों में लीडर अपोजिशन इंदिरा हृदयेश, उपनेता प्रतिपक्ष करण महरा, विधायक करण महरा, फुरकान अहमद, ममता राकेश, पूर्व विधायक डॉ। अनुसूया प्रसाद मैखुरी, राजकुमार, महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा, गरिमा दसौनी आदि मौजूद रहे।