-पीसीसी चीफ ने कहा-20 दिसंबर तक पूरी कर देंगे प्रक्रिया।

-कांग्रेस हाईकमान इस बार जल्द घोषित करना चाहता है सूची

-पार्टी के लोग ही मान रहे हैं कि आसान नहीं जल्द सूची आना

DEHRADUN: प्रत्याशियों की सूची जारी करने के मामले में कांग्रेस का रिकॉर्ड सभी के सामने है। ऐन चुनाव के मौके पर सूची जारी की जाती है। कई सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान तो तब होता है, जब नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाती है। इन स्थितियों के बीच, कांग्रेस के हाईकमान ने इस बार जल्द सूची जारी करने की इच्छा जाहिर की है, ताकि प्रत्याशियों को तैयारी का पूरा मौका मिल जाए। इस क्रम में पीसीसी चीफ किशोर उपाध्याय ने भी ऐलान कर दिया है कि ख्0 दिसंबर तक चयन प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।

दावा ठोंकने की स्थिति अस्पष्ट

कांग्रेस में दावेदारों की संख्या एक हजार के करीब पहुंचने वाली है। दावेदारों के आवेदन की तारीखों को आगे बढ़ाया जाता रहा है। ख्0 नवंबर को डेडलाइन खत्म हो चुकी है, लेकिन स्पष्ट नहीं किया गया है, कि आवेदन अब लिए जाएंगे या नहीं। पहले भी एक बार डेडलाइन खत्म हो चुकी है।