देहरादून ब्यूरो। पिछले दो महीने से राज्य में पॉजिटिविटी रेट लगातार 1 परसेंट से कम चल रहा है, लेकिन हाल के दिनों में इसमें बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। हाल के दिनों में पहली बार 24 अप्रैल को पॉजिटिविटी रेट 1 परसेंट से ज्यादा 1.41 परसेंट दर्ज किया गया। 25 को पॉजिटिविटी से रेट 1 परसेंट से कम रहा, लेकिन 26 को 1.01 परसेंट दर्ज किया गया। वेडनसडे को पिछले दो महीने से पॉजिटिविटी रेट सबसे ज्यादा 1.42 परसेंट रहा।

दून में सबसे ज्यादा केस
पॉजिटिव केसेज की संख्या में बढ़ोत्तरी के साथ ही एक बार फिर देहरादून सभी जिलों में आगे चल रहा है। पिछले एक हफ्ते के दौरान पॉजिटिव केसेस की संख्या पर नजर डालें तो 21 अप्रैल को राज्य में कुल 6 पॉजिटिव केस आये और सभी केस देहरादून में थे। इस दिन दून में मिलिट्री हॉस्पिटल में एक कोविड पेशेंट की डेथ भी हुई। 22 अप्रैल को राज्य में 12 केस आये, 6 देहरादून में थे। 23 अप्रैल को दून में 2 पॉजिटिव केस आये और राज्य में 9 केस। 24 अप्रैल को दून में 5 और राज्य में 11 केस, 25 अप्रैल को राज्यभर में 11 जबकि अकेले देहरादून में 8 पॉजिटिव केस आये। 26 को देहरादून में पॉजिटिव केसेज की संख्या बढक़र 13 और 27 को 18 हो गई है। 26 को राज्य में 16 और 27 को 24 नये पॉजिटिव केस आये। मंडे को दून में जो 18 नये पॉजिटिव केस मिले, उनमें एक स्कूल के दो बच्चे और सीएमओ ऑफिस का एक अधिकारी भी शामिल हैं।

एक हफ्ते के स्थिति
डेट देहरादून अन्य जिले
21 अप्रैल 6 0
22 अप्रैल 6 12
23 अप्रैल 2 9
24 अप्रैल 5 11
25 अप्रैल 11 8
26 अप्रैल 13 16
27 अप्रैल 18 24

मास्क न लगाने पर जुर्माना
इस बीच दून के डीएम डॉ। आर। राजेश कुमार ने एक आदेश जारी कर अधिकारियों से हर हाल में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करवाने को कहा है। उन्होंने यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू करने के आदेश दिये हैं। पिछले दो महीने से दून में मास्क लगाने की नियम लगभग खत्म हो गया था। बहुत कम लोग मास्क लगाये नजर आ रहे थे।

कोविड प्रोटोकॉल जरूरी
बढ़ते कोविड केसेज के बीच पीएम की वर्चुअल बैठक में हिस्सा लेने के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिये। उन्होंने हर हाल में कोविड एप्रोप्रिएट बिहेवियर का पालन करवाने को कहा। सीएम ने अधिकारियों को अस्पतालों का फायर सेफ्टी ऑडिट करने को भी कहा। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाय कि कोरोना की संभावित वेव के दृष्टिगत अस्पतालों में सभी व्यवस्थाएं हों और पर्याप्त मेनपॉवर हो। टेस्ट, ट्रैक एवं ट्रीट पर विशेष फोकस रखा जाए।

वैक्सीनेशन में तेजी लाएं
सीएम ने कहा कि राज्य में टीकाकरण अभियान में और तेजी लाई जाए। 12 से 14 वर्ष के आयु के बच्चों में टीकाकरण की गति में और तेजी लाने की जरूरत है। टीकाकरण के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाय। सीएम ने कहा कि हमें सामाजिक एवं आर्थिक गतिविधियों के साथ कोविड पर नियंत्रण रखना होगा।

टूरिज्म व्यवसाई आशंकित
कोविड के बढ़ते केसेज के बीच राज्य में टूरिज्म और तीर्थ यात्रा से जुड़े व्यवसायी आशंकित हैं। दो वर्ष बाद इस बार टूरिस्ट और यात्रा सीजन से काफी उम्मीद की जा रही थी। इस दौरान चारधाम रूट के सभी होटल, टूरिस्ट लॉज और होम स्टे 8 मई से लेकर 30 जून के लिए बुक हो चुके थे। देहरादून, ऋषिकेश के ज्यादातर प्राइवेट वाहनों की भी तेजी से बुकिंग हो रही थी। बदलते हालात में स्थितियां बदलने के आसार नजर आने लगे हैं।