- सड़क सुरक्षा समिति नई दिल्ली ने सीपीयू को बताया अच्छी पहल

- स्टेट के अन्य जिलों में सीपीयू के गठन किए जाने का दिया सुझाव

DEHRADUN : सिटी पेट्रोल यूनिट अब राज्य के सभी जिलों में गठित की जाएगी। जिस बावत मुख्यालय स्तर से प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। बताते चलें कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्रालय ने सभी राज्य सरकार को सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सड़क सुरक्षा समिति के गठन के आदेश दिए।

समिति ने दिया सुझाव

जिस क्रम में राजधानी में भी प्रशासन, परिवहन, लोनिवि, स्वास्थ्य व शिक्षा विभाग की एक समिति गठित की गई, जो अपने सड़क दुर्घटनाओं के साथ ट्रैफिक को सुचारू करने की दिशा में कार्यरत है। इसी क्रम में परिवहन आयुक्त उत्तराखंड ने राज्य के विभिन्न विभागों द्वारा अब तक की गई कार्यवाही की रिपोर्ट सड़क सुरक्षा कमेटी नई दिल्ली को भेजी। जिसमें राज्य के देहरादून, हरिद्वार व ऊधमसिंह नगर में कार्यरत सिटी पेट्रोल यूनिट के कार्य की रिपोर्ट भी शामिल थी। सीपीयू को अच्छी पहल बताते हुए सड़क सुरक्षा समिति दिल्ली ने स्टेट के अन्य जिलों में भी इसके गठन करने का सुझाव दिया। जिस पर पुलिस मुख्यालय से एक प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। जिसमें राज्य के चार जनपदों में सीपीयू के स्थाई गठन के साथ शेष जनपदों में हाईवे पेट्रोलिंग यूनिट का गठन करवाने के आवश्यक उपकरण उपलब्ध करवाना शामिल है।