- आगामी त्योहारों और चुनावों में सतर्क रहने के दिए निर्देश

DEHRADUN: सोमवार को एसएसपी ने जिले के सभी थानेदारों की क्राइम मीटिंग लेते हुए थानेदारों की जमकर क्लास लगाई। एसएसपी ने पुराने मामलों का जल्द खुलासा न करने वाले थानेदारों को हिदायत दी है। इसके अलावा आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए चुनाव आयोग के जरूरी दिशा निर्देशों के बारे में बताया।

विशेष चौकसी के निर्देश

एसएसपी ने दाते के सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि इस महीने में पड़ने वाले विभिन्न त्योहारों, रैलियों, जुलूसों के मद्देनजर यातायात व्यवस्था के दृष्टिगत पूर्व में कार्ययोजना बना लें। इसके अलावा जिले में अपराध नियंत्रण एंव कानून व शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए अपने-अपने थाना क्षेत्रों में नशीले पदार्थ का इस्तेमाल व बेचने वालों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करें। उन्होंने मुकदमों की मजबूत पैरवी तथा मुकदमों में जमानती बनने वाले लोगों के नाम पते सही से तस्दीक कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने लंबित चल रहे मामलों के निस्तारण और थाना क्षेत्रों में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगाने के लिए अधिक से अधिक वाहनों विशेषकर शराब पीकर वाहन चलाने वालों, रैश ड्राइविंग, ट्रिपल राइडिंग, स्टंट ड्राइवरों एव अत्यधिक तेज गति से चलने वाले वाहनों डंफर, ट्रकों आदि के विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने सभी क्षेत्राधिकारियों को निर्देशित किया कि क्षेत्र में मिलने वाले लावारिस शवों की शिनाख्त हेतु अपनाई जाने वाली कार्यवाही का पूर्ण अनुपालन किया जाए।