- इवनिंग क्लासेज न चलने पर स्टूडेंट्स आक्रोशित

- कॉलेज में हुए हैं इवनिंग क्लासेज के 225 एडमिशन

DEHRADUN: इवनिंग क्लासेज का मामला थमता नजर नहीं आ रहा है। पहले केवल डीएवी में क्लासेज को लेकर स्टूडेंट्स में उबाल था, लेकिन अब डीबीएस पीजी कॉलेज में भी स्टूडेंट्स के बीच भारी रोष है। दरअसल, कॉलेज में इवनिंग क्लासेज में ख्ख्भ् सीट पर एडमिशन दिया जा चुका है, लेकिन अब तक इन स्टूडेंट्स की न तो क्लासेज को कोई पता है और न ही पढ़ाने वाले टीचर्स को लेकर कोई व्यवस्था।

सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

सैटरडे को एक्स यूनियन प्रेसीडेंट संकेत नौटियाल के नेतृत्व में स्टूडेंट्स ने स्टेट गवर्नमेंट के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान स्टूडेंट्स ने सरकार का पुतला भी जलाया। स्टूडेंट्स ने कहा कि इवनिंग क्लासेज का फैसला सरकार का था, व्यवस्थाओं को लेकर भी सरकार को निर्णय लेने थे, लेकिन इसमें गंभीरता नहीं बरती जा रही है। जिस कारण स्टूडेंट्स के फ्यूचर पर संकट मंडरा रहा है। बिना टीचर्स और फैसिलिटीज के सेशन जीरो होने की कगार पर है। उन्होंने जल्द समाधान न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। इस मौके पर अनूप रावत, अवधेश तिवारी, सुजीत थापा आदि मौजूद रहे।