- रेलवे लाइन के बीच मिली मादा गुलदार की डेडबॉडी

- गुलदार के शव को कब्जे में लेकर कराया गया पीएम

HARIDWAR (JNN) : राजाजी नेशनल पार्क की हरिद्वार रेंज में एक मादा गुलदार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मादा गुलदार का शव खड़खड़ी के पास बस्ती व रेलवे लाइन के बीच पड़ा मिला। पार्क की टीम ने गुलदार के शव को कब्जे में लेकर पीएम कराया।

रिपोर्ट आने पर पता चलेगी वजह

हरिद्वार रेंज की खड़खड़ी बीट संख्या दो खड़खड़ी आबादी क्षेत्र व रेलवे लाइन के बीच शुक्रवार दोपहर को एक गुलदार मृत अवस्था में पार्क की गश्त टीम को मिला। गुलदार की मौत की सूचना से पार्क कर्मियों में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे रेंज अधिकारी बीबी शर्मा ने गुलदार के दांत व नाखून की जांच की। लेकिन, गुलदार के शरीर पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं मिले। जिसके बाद पार्क कर्मी गुलदार के शव को पोस्टमार्टम के लिए टिबड़ी लाए, जहां चिकित्सकों की टीम ने गुलदार का पोस्टमार्टम किया। रेंज अधिकारी बीबी शर्मा ने बताया कि मृत मादा गुलदार की उम्र करीब ढाई से तीन साल के बीच है। गुलदार के शरीर पर चोट के निशान नहीं हैंक् हो सकता है की बीमार होने के कारण गुलदार की मौत हुई हो। मौत की सही जानकारी का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही लगेगा।

फोटो- 8