देहरादून (ब्यूरो) डीएम एवं सीईओ स्मार्ट सिटी लिमिटेड सोनिका ने बताया कि अब तक कंट्रोल रूम पर कुल 1663 कॉल प्राप्त हुई है, जिसमें 896 मरीजों ने प्लेटलेट््स की सख्त जरूरत बताई थी। अच्छी बात यह रही है कंट्रोल रूम की टीम के प्रयास से सभी 896 को प्लेटलेट््स उपलब्ध करा दी गई। उन्होंने पब्लिक से अपील की है कि कंट्रोल रूम का टोल फ्री नंबर 18001802525 चौबीस घंटे खुला हुआ है। जरूरत पडऩे पर इसका प्रयोग जरूर करें। कंट्रोल रूम में यूसैक, आयुष, सीएमओ कार्यालय, नगर आदि से चिकित्सकों व अन्य कर्मचारियों की तैनाती की गई है। उन्होंने दावा किया कि कंट्रोल रूम में अब आई सभी कॉल का निस्तारण 100 परसेंट कर लिया गया है।

लार्विसाइड का लगातार छिड़काव
स्मार्ट सिटी कंपनी की ओर से बयान जारी करते हुए पीआरओ प्रेरणा ध्यानी ने बताया कि स्मार्ट सिटी का जो भी कार्य सड़कों पर चल रहा है, वहां डेंगू की रोकथाम के लिए निर्माण स्थलों पर लार्विसाइड का लगातार छिड़काव किया जा रहा है। डीएम एवं स्मार्ट सिटी की सीईओ सोनिका ने भी सभी अधिकारियों को सभी कंस्ट्रक्शन साइट पर डेंगू रोकथाम के उपाय अपनाने के सख्त निर्देश जारी किए हैं। कहा कि यह कार्रवाई तब तक चलती रहनी चाहिए, जब तक डेंगू की बीमारी पूरी तरह खत्म नहीं हो जाती।

कंट्रोल रूम में आई कॉल 100 परसेंट निस्तारित
1663 कॉल आई कंट्रोल रूम में 45 दिन में, सभी निस्तारित
896 कॉल प्लेटलेट््स के लिए आई
135 कॉल डाक्टर परामर्श के लिए रिसीव
86 कॉल बेड इनक्वारी के लिए आई
539 कॉल फॉगिंग के लिए आई

इस टोल फ्री नंबर पर करें कॉल
18001802525

डेंगू की रोकथाम के लिए खोले गए कंट्रोल रूम से आम जनमानस को लाभ मिल रहा है। खुशी इस बात यह है कि कंट्रोल रूम में अब तक आई सभी कॉल्स का संतुष्टि के साथ 100 परसेंट निस्तारण किया गया है। आगे भी यह क्रम जारी रहेगा।
सोनिका, डीएम एवं सीईओ स्मार्ट सिटी

dehradun@inext.co.in