देहरादून (ब्यूरो) सोमवार को नगर निगम के मेयर सुनील उनियाल गामा ने वार्ड 5 धोरणखास में 87 लाख की कार्य योजनाओं का शिलान्यास किया। जिसके तहत वार्ड क्षेत्र में सड़कें, नाली व नागरिक सुविधाओं को मजबूत करने के लिए निर्माण कार्य होंगे। इसके बाद मेयर ने वार्ड 7 जाखन में 30 लाख लागत की योजनाओं की शुरुआत की। वार्ड 11 विजय कॉलोनी में भी 87 लाख के कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास किया गया। शिलान्यास और लोकार्पण कार्यक्रम में भाजपा महानगर महामंत्री सुरेंद्र राणा, मंडल अध्यक्ष प्रदीप रावत, पार्षद चुन्नीलाल, कमल थापा, सत्येंद्र कुमार आदि उपस्थित रहे।

घर का कूड़ा वाहन में ही डालें
मेयर गामा ने सभी क्षेत्रवासियों से आह्वान किया कि वे घर के कूड़े को केवल नगर निगम के वाहनों में ही डालें, खाली प्लॉट या इधर-उधर कूड़ा न फेकें। कहा कि देहरादून को स्वच्छता में नंबर एक बनाना हम सब की सामूहिक जिम्मेदारी है। अगर हम सभी अपनी नागरिक जिम्मेदारियों का गंभीरता पूर्वक निर्वहन करेंगे और अपने आसपास स्वच्छता रखेंगे तो दून नंबर वन हो जाएगा।

dehradun@inext.co.in