देहरादून(ब्यूरो) साइबर एनकाउंटर्स पर हुए सत्र में डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि साइबर क्रिमिनल्स का हजारों मील दूर होना, साइबर क्राइम के डिजिटल फूटङ्क्षप्रट न होने के कारण साइबर अपराध तेजी से बढ़े हैं। उन्होंने फेक न्यूज के अतिरिक्त, डीप फेक में सही की पहचान करना मुश्किल व चुनौतीपूर्ण कार्य बताते हुए कहा कि वर्तमान में डीप फेक पुलिस के लिए बहुत बडा चैलेंज है। कहा, साइबर क्राइम पर नकेल कसने के लिए पुलिस के अतिरिक्त टेलिकॉम कंपनियों और बैंकों को अपने सिस्टम को ओर अधिक साइबर सिक्योर बनाना होगा। आरबीआई इस दिशा में पूर्व में ही बैंकों एवं फाइनेंशियल इंस्टिट््यूट को निर्देश जारी कर चुका है।

हर चीज सोशल मीडिया पर न करें पोस्ट
सत्र में पैनलिस्ट के रूप में मौजूद रहे ओपी मिनोचा ने कहा कि सोशल मीडिया में हर चीज पोस्ट न करें। अनजान वीडियो कॉल उठाना घातक है। उन्होंने क्रिप्टो करेंसी के तमाम पहलुओं की भी जानकारी शेयर की। इसके बाद लिटरेचर फेस्टिवल में वो 24 घंटे, हौसलानामा, द प्राइम टारगेट, रा हिटमैन और किसे चाहिए सभ्य पुलिस जैसी कृतियों को दर्शकों के सामने पेश किया गया। क्राइम पेट्रोल और मर्डर्स इन द सिटी ऑफ जायज एंड हिल्स में क्राइम की जांच के बारे में वक्ताओं ने बताया।

dehradun@inext.co.in