देहरादून (ब्यूरो) एसएसपी अजय ङ्क्षसह के अनुसार संडे रात को पहले पक्ष के शशांक नेगी, अनुज रावत, प्रांजल शाह व आलोक पटवाल बीयर पीकर हाथीखाना स्थित विदेशी शराब की दुकान पर पहुंचे। चारों ने चार बीयर खरीदी। इनमें से अनुज ने दूसरे पक्ष के ङ्क्षरकू जो शराब के नशे में था को गार्ड समझकर 10 रुपये टिप के रूप में देने लगा। इस पर ङ्क्षरकू ङ्क्षसह गुस्सा हो गया और वह गाली गलौज करने के साथ बहस पर उतर आया। इसी बीच शशांक नेगी, अनुज रावत, प्रांजल शाह व आलोक पटवाल की दूसरे पक्ष के ङ्क्षरकू, जीतू और वैभव के बीच हाथापाई शुरू हो गई। उसके बाद जीतू ने अपने भाई दीपक को मौके पर बुला लिया।

एक के पैर पर गोली, दूसरे का हाथ टूटा
घटनास्थल पर एक काले रंग की कार खड़ी थी। जिसे दूसरे पक्ष ने पहले पक्ष की समझा और वे कार के पास चले गए। झगड़े की आवाज सुनकर तीसरे पक्ष से कार मालिक अंशुल मौके पर पहुंचा और कार हटाने लगा। दूसरे पक्ष के युवकों ने अंशुल से मारपीट करनी शुरू कर दी। अंशुल के भाई राजकिरण मौर्य ने अपने लाइसेंसी पिस्टल से दूसरे पक्ष के व्यक्ति दीपक के पैर पर गोली मार दी। मारपीट में तीसरा पक्ष का अंशुल का हाथ टूट गया और दूसरे पक्ष जीतू के सिर पर चोट आई। घायल दीपक के भाई मनित कुमार की तहरीर पर राजकिरण मौर्य के खिलाफ हत्या का प्रयास का केस दर्ज किया। एसएसपी के मुताबिक रायपुर थानाध्यक्ष कुंदन राम ने तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर सभी आरोपियों को अलग-अलग धाराओं में गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मौके से लाइसेंसी पिस्टल, खोखा व कार भी कब्जे में ले ली है।

dehradun@inext.co.in