देहरादून (ब्यूरो) : ट्यूजडे को कलेक्ट्रेट में डीएम ने संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें ऋषिकेश, विकासनगर समेत अन्य तहसीलों और निकायों के अधिकारी शामिल हुए। लेकिन नगर निगम दून से कोई अधिकारी नहीं पहुंचा। डीएम ने सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि अपने स्तर पर संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए अपने-अपने क्षेत्र में रैन बसेरे में व्यवस्था जांच लें। अस्थायी रैन बसेरे का भी चयन कर लें। रैन बसेरों में सफाई, शौचालय, पानी, बिस्तर, कंबल आदि की समय पर व्यवस्था कर ली जाए।

वन विभाग को लड़की के इंतजाम के निर्देश

डीएम ने वन विभाग को शीत लहर के ²ष्टिगत अलाव जलाने के लिए पर्याप्त लकड़ी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। जिला पूर्ति अधिकारी को अधिक बर्फबारी वाले क्षेत्रों में खाद्य रसद का पूर्ण स्टाक समय से भिजवाने के निर्देश दिए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी को बर्फबारी वाले क्षेत्रों में पर्याप्त दवा व अन्य चिकित्सा उपकरण की व्यवस्था करने को निर्देशित किया। लोक निर्माण विभाग व एनएच, एनएचआइ के अधिकारियों को बर्फबारी वाले क्षेत्रों में स्नो कटर मशीन तैनात रखने और ऊर्जा निगम को विद्युत व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। बैठक में एडीएम, सीएमओ आदि मौजूद रहे।