- मिल प्रबंधन ने कहा 30-31 मार्च तक ही होगी पेराई

- प्रबंधन ने किसानों के लिए नोटिस किया चस्पा

DOIWALA: डोईवाला चीनी मिल में गन्ने की पेराई अंतिम चरण में है। मिल के फ्क् मार्च तक बंद हो जाने की संभावना है। रविवार तक चीनी मिल में ख्फ् लाख 78 हजार कुंतल गन्ने की पेराई हो चुकी है। पिछले वर्ष से यह आंकड़ा कम रहा है।

गन्ने की आपूर्ति हुई कम

डोईवाला चीनी मिल इस बार निर्धारित लक्ष्य से काफी कम पेराई कर पाई है। मिल में अब गन्ने की आपूर्ति काफी कम हो रही है। हरिद्वार जनपद के रुड़की से दो व ज्वालापुर से भी दो सेंटरों से गन्ने की आपूर्ति हो रही है। ब्म् में से ब्क् सेंटरों से गन्ना आपूर्ति बंद हो चुकी है। मिल में पर्याप्त मात्रा में गन्ने की आपूर्ति न होने से समस्या आ रही है। रविवार तक मात्र ख्फ् लाख 78 हजार कुन्तल गन्ने की ही पेराई हो पाई। डोईवाला चीनी मिल गन्ना प्रबंधक मनोज तोमर ने बताया कि कुछ क्षेत्रों में किसानों का गन्ना बचा हुआ है, इसलिए मिल को फ्0-फ्क् मार्च तक चलाकर पेराई सत्र को बंद कर दिया जाएगा। किसानों को इस बाबत नोटिस चस्पा कर अवगत भी कराया जा चुका है। चीनी मिल के अधिशासी निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि इस बार भले ही गन्ने की आपूर्ति कम रही हो लेकिन रिकवरी ठीक रही।