देहरादून (ब्यूरो) लोकसभा चुनाव नजदीक हैं। इसको लेकर पुलिस ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। सबसे पहले उन हिस्ट्रीशीटर व वांटेड की तलाश की जा रही है। जिनसे चुनाव में दखल की संभावनाएं हैं। पुलिस की डायरी में ऐसे 303 हिस्ट्रीशीटर शॉर्टलिस्ट हैैं, जिनको जल्द से जल्द दबोचने के लिए पुलिस का तलाशी अभियान शुरू हो चुका है। खुद एसएसपी दून ने इसके लिए बैठक ली और धरपकड़ तेज करने के निर्देश दिए हैं। पुलिस की पड़ताल में मालूम चला है कि 303 हिस्ट्रीशीटर में 51 ऐसे अपराधी शामिल हैं, जिनके बारे में पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल पा रहा है।

धरपकड़ को स्पेशल ऑपरेशन
बताया जा रहा है कि जिन हिस्ट्रीशीटरों का अता-पता नहीं चल रहा है, उनके पीछे पुलिस ये भी मान रही है कि हो सकता है कि कोई दून से हट कर दूसरे स्थानों पर छुपने के लिए निकल गए हों। कुछ अपने व्यवसाय के साथ शिफ्ट हो गए हों या फिर कुछ ने अपना एड्रेस चेंज कर दिया हो। पुलिस को ये भी शंका है कि कुछ दोबारा क्राइम करने के मामले में जेलों में बंद हों। इनकी धरपकड़ के लिए एसएसपी की ओर से सभी थाना क्षेत्रों में साफ निर्देश दिए हैं कि वे इनकी कुंडली खंगालने के लिए खास अभियान के तौर पर काम करें।

5 हजार का वांटेड गिरफ्त में
दून पुलिस ने दो आरोपियों को दबोचा है। इनमें एक महिला व एक पुरुष शामिल हैं। आरोपी पिछले 11 वर्षों से लगातार फरार चल रहे थे। यहां तक कि पुलिस से बचने के लिए अपने ठिकाने भी बदल रहे थे। इनमें से एक आरोपी पर पुलिस ने बाकायदा 5 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया था।

पशु क्रूरता एक्ट में दर्ज केस
जानकारी के अनुसार थाना क्लेमेंट टाउन में 11 अगस्त 2012 को आरोपी अलीम व अन्य 5 आरोपियों के खिलाफ उत्तराखंड गौवंश एक्ट, पशु क्रूरता अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया। लेकिन, वर्ष 2013 से आरोपी कोर्ट के सामने पेश होकर लगातार फरार चल रहा था। जिसके खिलाफ कोर्ट की ओर से गैर जमानती वांरट जारी किए गए थे। यहां तक कि आरोपी लगातार अपने ठिकाने तक बदल रहा था। बदले में एसएसपी की ओर से आरोपी को पकडऩे के लिए पांच हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। आरोपी अलीम पुत्र अजीज निवासी ग्राम गंदेवड़ा थाना फतेहपुर सहारनपुर का निवासी है।

किराए के मकान से दबोचा
इसी प्रकार से थाना राजपुर क्षेत्र में भी करीब 11 वर्षों से फरार चल रही आरोपी महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 2013 से एनआई एक्ट में फरार चल रही महिला अभियुक्ता ऋतु चौधरी की गिरफ्तारी के लिए थाना क्षेत्र में टीमें गठित की गई थीं। बाकायदा, अदालत ने आरोपी के खिलाफ कुर्की के वारंट जारी किए थे। आखिर में पुलिस ने आरोपी को उसके क्लासिक अपार्टमेंट मयूर विहार स्थित किराए के मकान से गिरफ्तार किया।

dehradun@inext.co.in