-हरिद्वार में निर्माणाधीन भवनों में शटङ्क्षरग बिछाने का काम करता है आरोपी

देहरादून (ब्यूरो): पूछताछ में पुलिस को तस्कर से जुड़े गिरोह के संबंध में अहम सूचना मिली है। आरोपी की पहचान मेहरबान निवासी अलावलपुर पोस्ट सुभाष गढ़ थाना पथरी जिला हरिद्वार के रूप में हुई है। आरोपी ने पुलिस को बताया कि बकरीद पर रुपयों का इंतजाम करने के लिए उसने स्मैक की तस्करी की।

चेकिंग के दौरान भागने का प्रयास
थानाध्यक्ष रायपुर कुंदन राम ने बताया कि वेडनसडे शाम को एसआई रमन बिष्ट क्षेत्र में वाहनों की चेङ्क्षकग कर रहे थे। इसी दौरान तपोवन रोड पर एक शख्स बाइक से आ रहा था। वह पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस ने उसे पकड़कर जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह हरिद्वार में निर्माणाधीन भवनों में सेटङ्क्षरग बिछाने का काम करता है। उसके पास बकरीद में कपड़े व अन्य सामान खरीदने के लिए रुपए नहीं थे, जिसके लिए उसने हरिद्वार से एक व्यक्ति से 15 ग्राम स्मैक कम दामों में खरीदी और उसे अच्छे दामों में बेचने के लिए देहरादून आया था।
DEHRADUN@inextc.co.in