- नगर निगम की खाली जमीनों का किया जा रहा पब्लिक के लिए सदुपयोग

- करीब आठ जगह बनाए जाएंगे पार्क, किड्स कॉर्नर से लेकर ओपन जिम होगी खास

फोटो- निर्माण पार्क -:

देहरादून, 5 जनवरी(ब्यूरो)।
दून में लगातार कम हो रही हरियाली को बढ़ाने के लिए नगर निगम ने कवायद शुरू कर दी है। सिटी में खाली सरकारी जमीन पर अब नगर निगम पार्क तैयार करेगा, इनमें कम्युनिटी सेंटर भी तैयार किए जाएंगे। पार्क मॉडर्न टाइप के होंगे, जिनमें पब्लिक सीटिंग, बच्चों के लिए प्लेग्राउंड, फुटबॉल कोर्ट, जॉगिंग ट्रैक समेत तमाम सुविधाएं मौजूद रहेंगी। फरवरी के अंत तक ये पार्क पब्लिक के सुपुर्द कर दिए जाएंगे।

यहां बन रहे स्मार्ट पार्क
आईटी पार्क
गणेश विहार
केदारपुरम
हरभंजवाला
नेहरू कॉलोनी
कुठालगेट
यमुना कॉलोनी


आईटी पार्क में निर्माण शुरू
नगर निगम के वार्ड -60 डांडा लखौंड आमवाला के पॉलीटेक्निक के पास यहां बरसाती नाले के किनारे पार्क बनाया जा रहा है। बरसाती नाला होने के कारण प्रोटेक्शन के लिए नगर निगम की ओर से कार्यदायी संस्था को पुस्ता उठा कर ऊंची दीवार बनाने के लिए निर्देशित किया गया। इसके साथ ही यहां पार्क में बैठने के लिए चेयर्स लगाई जाएंगी, पार्क में स्मार्ट टॉयलेट बनाने के लिए निर्देशित किया गया है। कार्यदायी संस्था के अनुसार सभी पार्क एक जैसे बनाए जाएंगे, सभी पार्क के टेंडर पास होने के बाद काम शुरू हो चुका है।

पार्क मेंं ये खास
ओपन जिम
योगा कॉर्नर
जॉगिंग ट्रैक
बच्चों के झूले
स्मार्ट टॉयलेट
वाटर फाउंटेन
किड्स कॉर्नर
कैंटीन
रेन शेल्टर
बास्केट बॉल कोर्ट

शुरुआत में एंट्री फ्री
नगर निगम के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार नगर निगम की ओर से तैयार किए जा रहे पार्क आम पब्लिक के लिए सुबह से लेकर शाम तक खुले रहेंगे। इसके अलावा यहां स्पेशल एरिया जैसे जिम और किड्स कॉर्नर और टॉयलेट में शुल्क लगेगा या नहीं इसका निर्धारण फिलहाल अभी नहीं हुआ है। नगर निगम के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार शुरुआत में एंट्री पूरी तरह से फ्री होगी।

सीसीटीवी कैमरे भी होंगे इंस्टॉल
निर्माणदायी संस्था के अनुसार यहां पार्क में व्यवस्था बनाने के लिए और चोरी जैसी घटना न हो इसे देखते हुए पार्क में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे। इन सीसीटीवी कैमरों को नगर निगम से अटैच किया जाएगा। जिससे नगर निगम की ओर से इस पर निगरानी रखी जा सके।

तपोवन मार्ग पर सबसे बड़ा पार्क
आईटीपार्क से तपोवन मार्ग पर नगर निगम की खाली पड़ी लैंड में 2019 -20 में मेयर सुनील उनियाल गामा ने टिन शेड के निर्माण के लिए करीब 5 लाख की राशि से शिलान्यास किया था। लेकिन, अब यहां स्मार्ट पार्क का काम किया जा रहा है। ऐसे में यहां एक पार्क का कुल खर्च 1 करोड़ 5 लाख रुपये बताया जा रहा है। एरिया के हिसाब से ये पार्क अन्य पार्क से अधिक चौड़ा है। 4000 स्क्वायर मीटर एरिया में तैयार किया जा रहा है। बरसाती नाले के पास प्रोटेक्शन वर्क भी किया जा रहा है। निर्माणदायी संस्था के अनुसार ये पार्क फरवरी माह तक पब्लिक को सौंप दिया जाएगा।


नगर निगम की ओर से लगातार खाली पड़ी लैंड को खोजकर उसमें पब्लिक के लिए पार्क व अन्य पब्लिक यूज की जगह बनाई जा रही है। जिससे नगर निगम की जगह का सही इस्तेमाल किया सके। टीम लगातार इस पर काम कर रही है।
गौरव कुमार, नगर आयुक्त देहरादून
dehradun@inext.co.in