- शांतिकुंज प्रमुख डॉ प्रणव पण्ड्या को भाजपाइयों ने दी बधाई

- शांतिकुंज जाकर दी डॉ प्रणव पण्ड्या को बधाई

HARIDWAR: अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के प्रमुख तथा देवसंस्कृति विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ। प्रणव पण्ड्या को रजच्यसभा के सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया है। उनके सदस्य मनोनीत किए जाने पर नगर विधायक मदन कौशिक ने भाजपा पदाधिकारियों के साथ शांतिकुंज जाकर उन्हें बधाई दी।

पण्ड्या ने शिक्षा को दिए नए आयाम

इस अवसर पर मदन कौशिक ने कहा कि डॉ। पण्ड्या का रचच्यसभा के लिए मनोनीत होने पर समूचा प्रदेश गर्व महसूस कर रहा है। आध्यात्मिक, धाíमक तथा सामाजिक क्रांति के अग्रदूत तथा देवसंस्कृति के प्रचार-प्रसार को समर्पित डॉ। प्रणव पण्ड्या के साथ ही समस्त शांतिकुंज परिवार के करोड़ों साधकों का भी सम्मान है। कहा कि देवसंस्कृति विश्वविद्यालय की स्थापना कर जहां उन्होंने भारतीय सनातन संस्कृति का प्रचार-प्रसार किया वहीं ऋषि मुनियों द्वारा प्रतिपादित योग, पर्यावरण, विज्ञान शिक्षा को भी नये आयाम दिए। तीर्थनगरी हरिद्वार एवं सम्पूर्ण उत्तराखण्ड में यह पहला अवसर है जब आध्यात्मिक क्षेत्र, सेवा, शिक्षा से जुड़ी किसी महान विभूति को भारत सरकार ने यह सम्मान दिया है। उनको मिला यह सम्मान समस्त तीर्थनगरी हरिद्वारवासियों को अभिभूत कर रहा है। भाजपा मण्डल महामंत्री अनिरूद्ध भाटी ने डॉ। प्रणव पण्ड्या को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भारत सरकार के इस निर्णय से तीर्थनगरी हरिद्वार स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रही है। इस अवसर पर पार्षद अनिल मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष नरेश शर्मा, विकास तिवारी, सुशील त्यागी, एडवोकेट मनोज कौशिक, भाजपा मण्डल अध्यक्ष प्रदीप कालरा, महामंत्री देवेन्द्र मनवाल, विदित शर्मा, विकल राठी, मास्टर नागेन्द्र, नरेश गिरि, प्रमोद गिरि, दीपांशु विद्यार्थी, गगन यादव, विशाल गोस्वामी, संजय वर्मा आदि शामिल थे।