देहरादून (ब्यूरो) दून के विभिन्न मेडिकल स्टोर पर पुलिस की कार्रवाई और झबरेड़ा में नकली दवा बनाने की फैक्ट्री का खुलासा होने के बाद अब ड्रग कंट्रोल डिपार्टमेंट भी सक्रिय हो गया है। विभागीय टीम ने मंगलवार को भी विभिन्न मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी की। टीम ने पटेलनगर स्थित अराफात मेडिकल व बंगाली मेडिकल और क्लेमेंट टाउन में वर्तिका फार्मेसी के क्रय-विक्रय पर रोक लगा इन्हें बंद करा दिया है। इनमें तमाम तरह की खामियां मिली हैैं। जिनमें क्रय-विक्रय का रिकॉर्ड न दिखा पाना, मौके पर फार्मासिस्ट न होना या बिना एप्रेन मिलना, दवाओं का रखरखाव सही न होना सहित कई अन्य खामियां शामिल हैैं। इस दौरान लाइसेंङ्क्षसग प्राधिकारी डॉ। सुधीर कुमार, औषधि निरीक्षक मानवेंद्र राणा, एफडीए विजिलेंस के उप निरीक्षक जगदीश प्रसाद रतूड़ी आदि उपस्थित रहे।

दो दिन में 25 दुकानों की जांच
पिछले दो दिन में दवा की 25 दुकानों की जांच की गई है। जिनमें औषधि और प्रसाधन सामग्री अधिनियम के प्रावधानों का उल्लंघन होने पर 9 दुकानें बंद कराई गई हैैं। इसके अलावा दवा के 32 सैैंपल भी लिए गए हैैं। औषधि नियंत्रक ताजबर ङ्क्षसह का कहना है कि यह अभियान नियमित रूप से चलता रहेगा।

dehradun@inext.co.in